1. मध्यप्रदेश में आदिवासी असुरक्षित - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सांसद नकुलनाथ के साथ पांच दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे इस दौरान कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैतूल में हुए आदिवासी युवक के साथ मारपीट के वीडियो वायरल पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासी समाज असुरक्षित है पूरे प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले सुमित्रा महाजन ने कमलनाथ को भाजपा ज्वाइन करने की सलाह दी थी जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान सुमित्रा महाजन के भाजपा में बुलावे को लेकर मुस्कुराते हुए कहा कि आप क्या कहते हैं। 2. विशाल जनसभा को कमलनाथ नकुलनाथ ने किया सम्बोधित छिन्दी में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये छिन्दी के युवाओं को भी स्किल सेन्टर भेजे वे वहां भ्रमण करें और अपनी रुचि अनुसार विषयों में दाखिला लें इससे वे रोजगार से जुड़ेंगे या फिर स्वयं का रोजगार स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि छिन्दी से भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे और शिक्षा हासिल करें। सांसद नकुलनाथ ने जनसभा में कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी मुझे आपका वही प्यार और विश्वास प्राप्त होगा और फिरसे हम लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतकर जिले का नाम देश और प्रदेश में रोशन करेंगे। 3. बदलते मौसम से बढ़ रहे मरीज इन दिनों वायरल बुखार के साथ खांसी सर्दी के मरीज बढ़ गए हैं। उल्टी दस्त के भी कई मरीज आ रहे हैं। इस वजह से इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजाें की संख्या बढ़ गई है बीते कुछ दिनों से मौसम बदल जाने से कभी तेज धूप तो कभी बरसात के कारण मौसम में हो रहे बदलाव से बीमारियां पनप रही हैं। चिकित्सक दवा के साथ रोगियों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। 4. प्रभारी कमिश्नर से मिलने पहूंचे ठेकेदार निगम कमिश्नर के तबादला हुए महीना होने लगा इसके बाद भी स्थाई कमिश्नर न होने से नगर निगम के हाल बेहाल होते नज़र आ रहे हैं। वहीं शहर में निगम व्यवस्था दम तोड़ रही है। और कर्मचारियों के साथ अब ठेकेदारो में भी आक्रोश बढ़ रहा है इसी के चलते आज निगम के ठेकेदार प्रभारी कमिश्नर के सी बोपचे से मिलने पहूंचे और बकाया पेमेंट दिलाने की मांग की। 5. नियम को ताक पर रख लग रहे शहर में यूनिपोल नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ाने वाले 130 यूनिपोल और जेन्ट्री गेट शहर में शान से खड़े हो रहे हैं। इनमें विज्ञापन नियमावली की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। मानकों के विपरीत यूनीपोल व होर्डिंग लगाकर हादसों को न्यौता दिया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि नियमों को संभालने वाली संस्था नगर निगम में मूकदर्शक बनी हुई है और नियमावली को ठेंगा दिखाया जा रहा है। यूनिपोल होर्डिंग लगाने के लिए खुले तौर पर मानकों की उड़ रही धज्जियां राहगीरों पर भारी पड़ रही है। 6. 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन सेवा संस्कार समिति एवं रॉयल क्लब द्वारा कई वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी पीजी कॉलेज मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का 15 दिवसीय आयोजन किया गया जिसमे 48 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के अंतिम दिन सारणी टीम विजेता रही जिसे पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह और समिति अध्यक्ष शंटी बेदी उपस्थित रहे। 7. बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ट्रक एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर खनिज विभाग द्वारा रॉयल्टी होने के बाद भी मोटर मालिकों पर कार्यवाही की जा रही है इसके विरोध में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर और ट्रक एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि खनिज अधिकारी द्वारा जबरन वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। 8. श्रीराम मंदिर में 17 बटुकों का हुआ जनेऊ संस्कार श्री राम मंदिर छोटी बाजार रामलीला मंच में बसंत पंचमी माँ सरस्वती के उत्सव रामदास जी चौबे बाबा की जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार आज सत्य धर्म मंडल श्री राम मंदिर के द्वारा जनेऊ संस्कार सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जनेऊ संस्कार में 17 बटुकों का जनेऊ संस्कार किया गया जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थति में भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। 9. बसंत पंचमी पर महिलाओं ने किए आयोजन वैश्य महा सम्मेलन की महिला इकाई द्वारा आज बसंत महोत्सव के उपलक्ष्य में मां सरस्वती पूजन एवं महिला शक्ति मिलन सम्मेलन का आयोजन श्रेयांश टॉकीज में किया गया इस दौरान वैश्य महासम्मेलन की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 10 सड़क हादसे में दो युवकों की मौत बीती रात और आज सुबह शहर में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई जिसमें आज सुबह म्यूजियम के समीप सामने से आ रही पिकअप ने स्कूल जा रहे छात्र को टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्य हो गयी जानकारी है कि उदित डेहरिया विद्या भूमि स्कूल में 12 वी का छात्र था। जो एरकान्स सिटी खजरी का रहने वाला है पिता रजिस्ट्रार के पद पर देवास में पदस्थ हैं उदित स्कूल जा रहा था तभी सामने से आ रही पिकअप वाहन ने उदित को टक्कर मार दी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना में कल रात नागपुर रोड पर चंदनगांव शराब भट्टी के पास 21 वर्षीय सुमित मंडराह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।