Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Feb-2024

राजा भोज जयंती पर निकाली गई विशाल बाईक रैली बसंत पंचमी पर श्री दिगंबर जैन संतो का बालाघाट में हुआ मंगल प्रवेश पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में मैराथन दौड़ का आयोजन सम्राट भोज संगठन भटेरा चौकी द्वारा बसंत पंचमी और राजा भोज जयंती के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया जो भटेरा चौकी फारेस्ट नाका से होकर नगर के विभिन्न चौक का भ्रमण करते हुए मोती तालाब स्थित राजा भोज की प्रतिमा स्थल पर पहुंची जहां पर सम्राट भोज संगठन भटेरा चौकी के अध्यक्ष तपेश पटले युवा संगठन अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे जिला युवा संगठन अध्यक्ष मनोज भैरम द्वारा माल्यार्पण किया साथ ही राजा भोज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया और युवाओं को अपने जीवन में आत्मासात करने का आग्रह किया गया। 14 फरवरी बसंत पंचमी पर श्री दिगंबर जैन संतो का बालाघाट में मंगल प्रवेश हुआ। पण्पूण् आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज गुरुदेव के परम प्रभावक आज्ञानुवर्ती शिष्य प पू निर्यापक श्रमण मुनि श्री १०८ अभय सागर जी महाराज पण्पू निर्यापक श्री १०८ संभव सागर मुनि श्री १० निरोग सागर मुनि श्री १०८ निरीह सागर और मुनि श्री १०८ नीरज सागर ससंघ ५ पिच्छी का मंगल प्रवेश १४ तारीख की सुबह ८ बजे मंगलप्रवेश होने पर जयस्तंभ चौक में सामाजिक बंधुओं ने उनकी भव्य अगवानी की और घोड़े बैंड और रंगोली के साथ महिला सिर पर कलश रखकर मुनि श्री की नगर अगवानी की गई। तत्पश्चात मुनि श्री मंदिर जी के दर्शन कर महावीर भवन पहुंचे। महावीर भवन में निर्यापक मुनि अभय सागर एवं निर्यापक मुनि संभव सागर जी द्वारा समाज को प्रवचनों के माध्यम से धर्म लाभ दिया गया। आजाद हिंद डिफेंस एकेडमी एवं शहीद भगत सिंह युवा मंडल भटेरा के संयुक्त तत्वावधान में 14 फरवरी को ग्राम भटेरा में समनापुर रोड़ पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ ग्राम भटेरा से शुरू की गई। जिसमें कई धावक दौड़ेए जो खैरी कुम्हारी धपेवाड़ा से वापसी होकर भटेरा आए। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रोहित पटले गोंदिया रहे। जिन्हें ५००० रूपये पुरस्कारए दूसरे स्थान पर करण नागेश्वर जबलपुर को ३००० रूपये पुरस्कार और तीसरे स्थान पर आकाश भोयर गोंदिया को १५०० रूपये पुरस्कार दिया गया। इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम पायल लिल्हारे बालाघाट को ५००० रूपये पुरस्कार दूसरा वीनू हिरवाने बालाघाट को ३००० रूपये पुरस्कार और तीसरा पुरस्कार शिवानी बिसेन बोटेझरी को १५०० रूपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार वर्ष २०२२-२३ में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिये जाने स्कूलों में कराते प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया था। लेकिन कराते प्रशिक्षकों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिससे प्रशिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मानदेय का भुगतान शीघ्र किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में वसंत पंचमी का त्‍यौहार हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया और कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। व‍हीं कक्षा शिक्षिका सुश्री नीतू पटले के मार्गदर्शन में कक्षा तीसरी की छात्राएं चारू कोरचे चंचल कोरचे तथा तृषा कटरे द्वारा नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गई । प्रधान पाठक श्री चित्रसेन ठाकरे द्वारा वसंत पंचमी के महत्‍व से छात्र छात्राओं को अवगत भी कराया गया। व‍हीं पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के विषय में कहा गया कि जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। संपूर्ण देशवासी इन जवानों के साहस एवं बलिदान को नमन करते हैं। 14 फरवरी को मामाध्यमिक शाला भीकेवाड़ा में कक्षा 8वी के बच्चों का बिदाई समारोह कक्षा छटवी सातवी के बच्चों के द्वारा आयोजित किया गया इसके साथ बसंत पंचमी पर्व धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान कक्षा 8 वी के सभी 18 बच्चों ने भी अपने - अपने विचार व अनुभव व्यक्त किए ।