Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Feb-2024

चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के एनसीसी यूनिट की सार्जेन्ट शीतल राठौर का चयन दिल्ली पुलिस के लिये हुआ है। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ उदय डोलस ने बताया कि सार्जेन्ट शीतल राठौर महाविधालय की एनसीसी यूनिट से दिल्ली पुलिस मे चयनित प्रथम एनसीसी केडेट है । महाविधालय के कई एनसीसी केडेट्स और अन्य छात्र छात्राएं पिछले 6 महीने से दिल्ली पुलिस सेवा भर्ती अग्निविर भर्ती के लिए लिखित एवं फिजिकल टेस्ट की तैयारिया कर रहे है । सीहोर जिले की जावर तहसील के ग्राम आमला मज्जू की रहने वाली शीतल राठौर का बचपन से सपना था..पुलिस फोर्स ज्वाइन करने का । इसलिए शीतल ने महाविद्यालय मे एनसीसी ज्वाइन की दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसी है। इसमे चयन के लिए परीक्षार्थियों को एस एस सी परीक्षा देनी होती है ।