क्षेत्रीय
बंडा सिंचाई परियोजना से प्रभावित ग्राम उल्दन में मेला प्रांगण से मिट्टी खोदने एवं पुर्नवास अनुदान राशि के संबंध में सैकड़ो किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय आपको बता दे की सागर जिले के बंडा सिंचाई परियोजना में उल्दन बांध से डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्राम उल्दन के किसान अभी भी मुआवजा के लिए भटक रहे जबकि बंडा सिंचाई परियोजना का कार्य लगभग 75 प्रतिशत के करीब कार्य पूर्ण हो चुका है और कुछ ही प्रतिशत अभी बाकी है लेकिन वहां के किसान अभी भी मुआवजा राशि के लिए भटक रहे