क्षेत्रीय
अखिल भारतीय कांग्रेस ने मध्यप्रदेश से कांग्रेस को मिलने वाली एक सीट सहित 4 और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश से अशोक सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। यह नाम चर्चा में चल रहे नामों से बाहर था । कांग्रेस से राज्यसभा में जाने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रयासरत थे। उन्हाेंंने मंगलवार को अपने निवास पर सभी कांग्रेस विधायकों को रात्रि भोज पर बुलाया था। लेकिन रात्रि तक कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा नहीे हुई थी । मंगलवार तक कमलनाथ के अलावा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं कुछ अन्य के नाम चर्चा में थे। इनमें अशोक सिंह का नाम नही था ।