Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
12-Feb-2024

वरिष्ठ समाज सेवी अखलेश राय के सहयोग और लीसा राय और अंशय द्वारा निर्मित फ़िल्म चांदनी बार के राष्ट्रीय पुरस्कार नामांकित लेखक मोहन आज़ाद द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म व्हाट ए किस्मत का ट्रेलर मुंबई में जारी कर दिया गया है। यह फ़िल्म एक मार्च को देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता युद्धवीर दहिया वैष्णवी पटवर्धन कपिल शर्मा फेम श्रीकांत मस्की आनंद मिश्रा सीहोर की होनहार प्रतिभा रिया चौधरी अभिषेक सक्सेना आदि हैं। फिल्म की कहानी चंदू (युद्धवीर) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो नसीब का हारा हुआ एक सामान्य युवक है लेकिन जिसके बड़े सपने हैं। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर विक्रांत भी सीहोर के ही हैं। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर का कार्य और सहायक पटकथा लेखक की जिम्मेदारी सीहोर के शैलेन्द्र गोहिया ने सम्हाली है जो मुंबई में कार्यरत हैं।फिल्म के कार्यकारी निदेशक शुजालपुर के अभिषेक सक्सेना हैं यह फिल्म खालिस मध्य प्रदेश और विशेष रूप से सीहोर की फिल्म है। जिसमें सीहोर के प्रसिद्ध पर्यटक व धार्मिक स्थानों को भी दर्शाया गया है।