कमलनाथ बोले- नकुल ही लड़ेंगे छिंदवाड़ा से चुनाव कमलनाथ बोले- नकुल ही लड़ेंगे छिंदवाड़ा से चुनाव चार दिवसीय प्रवास के बाद मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भोपाल के लिए रवाना हुए। कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव उनके बेटे मौजूदा सांसद नकुलनाथ ही लड़ेंगे। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से बात में उन्होंने कहा जैसे ही AICC नाम घोषित करती है छिंदवाड़ा से नकुलनाथ उम्मीदवार होंगे। क्या नकुलनाथ कांग्रेस से ही लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा मैं पहले ही कह चुका हूं कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है इसके आगे क्या कहूं। अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा मैं हमेशा की तरह प्रचार करूंगा। इससे पहले सोमवार को छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए खुद को प्रत्याशी घोषित किया था।