1. मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री का कल होगा दौरा लोकसभा चुनाव के पहले नेताओं का छिंदवाड़ा दौरा शुरू हो गया है इसी क्रम में कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कल शाम छिंदवाडा के हर्रई ब्लॉक में आगमन होगा। मुख्यमंत्री गांव चलो अभियान के अंतर्गत हर्रई ब्लाक के ग्राम अहरवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे व ग्रामीणों से जनसंवाद कर ग्रामीण परिवेश में रहेंगे। वहीं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कल सुबह सावनेर बोरगांव व सौंसर होते हुये सुबह 9.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5.30 बजे छिंदवाड़ा से नागपुर के लिये रवाना होंगे। 2. नकुलनाथ होंगे लोकसभा प्रत्याशी परासिया में आज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ उपस्थित हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया। वहीं सांसद नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा की इस बार लोकसभा चुनाव में कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में लडूंगा सांसद नकुलनाथ के इस बयान के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर चलने वाली अटकलों पर विराम लग गया है। 3. अपर कलेक्टर के सी बोपचे को मिला नगर निगम कमिश्नर का चार्ज लंबे इतंजार के बाद भी निगम में आयुक्त के पद पर नियुक्ति न होने पर नगरपालिक निगम का प्रशासनिक व वित्तीय कार्य पर असर पड़ रहा था। जिसको लेकर आज कलेक्टर मनोज पुष्प ने नवीन स्थापना होने तक अपर कलेक्टर के सी बोपचे को नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर बोपचे ने आज आयुक्त पदभार ग्रहण किया। जिसके बाद नगरपालिक निगम छिंदवाडा के सभी प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यों का वे सम्पादन करेंगे। 4. 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए शंकर शाह के कुलसचिव राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी में पदस्थ मेघराज निमामा को लोकायुक्त की टीम ने देर शाम 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। मेघराज निमामा द्वारा एस एस कॉलेज के संचालक से 50000 रुपए की डिमांड की गई थी जिसके बाद संचालक अनुराग कुशवाहा ने लोकायुक्त को इस बात की सूचना दी जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने कुलसचिव को आज रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा। 5. लोगों में जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ आमजन में जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस एवं पुलिस कप्तान विधायक वर्मा के निर्देश अनुसार खजरी रोड से विप मार्ग को मॉडल रोड बनाया गया है जिससे कि आने जाने वाले वाहन चालक बिना सीट बेल्ट एवं बिना हेलमेट पहने वाहन नहीं चला सकेंगे पुलिस विभाग द्वारा बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए रोकथाम करने के लिए यह प्रयास किया जा रहे हैं। 6. साहित्यकार राजेंद्र मिश्रा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद पत्रकारिता के क्षेत्र में एक जाना माना नाम साहित्यकार राजेंद्र मिश्रा के निधन के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने उनके निज निवास पहुंचकर अंतिम श्रद्धांजलि दी एवं अंतिम यात्रा में शामिल हुए और दुःख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। 7. भालू के हमले से 35 वर्षीय युवक की मौत पांढुरना विकासखंड के ग्राम राजुराकला में सोमवार की सुबह गांव के युवक प्रमोद देवहारे घरेलू पशुओं के लिए चारा लाने जंगल की ओर गया था। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन करने पर जंगल से जुड़े खेत के नजदीक नाले के पास एक खेत में युवक का शव ग्रामीणों को नजर आया जिस पर किसी जंगली जानवर के खरोचने एवं काटने के निशान नजर आए। पुलिस को सूचित करने पर पांढुर्णा थाना प्रभारी अजय मरकाम अपनी और वन विभाग की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कोई जानवर दिखाई नही दिया। घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को रात्रि में अकेले बाहर नहीं निकलने एवं खेत में रहने वाले ग्रामीणों को सतर्क रहने एवं जानवर की मूवमेंट होने पर वन अमले को सूचना देने की जानकारी दी गई। 8. कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर मनोज पुष्प ने कलेक्टर सभा कक्ष में सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली जिसमें कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को समय अवधि पर कार्य करने के लिए निर्देशित किएसाथ ही मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम के सी बोपचे जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 9. बच्चों ने मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस चंदनगांव स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन अर्जन किया एवं उनका आशीर्वाद लिया कार्यक्रम में आकर्षण केंद्र बाल संस्कार के बच्चों के द्वारा सुंदर पूजन करूं मैं माता पिता का निज संस्कृति गीत पर नृत्य किया गया। 10. राम नाम पत्रक अयोध्या के लिए रवाना अयोध्या में परम प्रतिष्ठा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वाधान में राम नाम लेखन कार्यक्रम और यज्ञ का आयोजन किया गया था इसके बाद आज 4 करोड़ 31 लाख राम नाम लेखन और 3 लाख से अधिक पत्रक को पूजन अर्चन के बाद अयोध्या के लिए रवाना किया गया। पत्रक का पूजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ द्वारा शिकारपुर निवास पर किया गया। पूजन के बाद कमलनाथ ने सन्तो का शॉल श्रीफल से सम्मान कर रामनाम पत्रक वाहन को अयोध्या के लिए रवाना किया।