बालाघाट में दिया कई वारदात को अंजाम अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार! कमिश्नर पद से इस्तीफा देने के बाद अधिवक्ता के रूप मे पैरवी करने बालाघाट पहुचे बी चंद्रशेखर बोरकर ओव्हरब्रिज निर्माण के कार्यो का रेल्वे के अधिकारियों ने किया निरीक्षण दिये दिशा निर्देश अंतर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार लांजी में मोबाईल चोरी की घटना के बाद बालाघाट में भी बाजारों में मोबाईल चोरों ने बीते रविवार आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मोबाईल चोरी की वारदात को अंजाम दिया । हालांकि लांजी बाजार में मोबाईल चोरी की घटना को पुलिस ने ट्रेस कर सोमवार को मोबाईल चोरी के अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कार क्रमांक एमएचव 40 बीजी 0442 26 चोरी के मोबाईल 5 आरोपियो के मोबाईल बरामद किएं है जिसकी कुल राशि 12 लाख 50 हजार रुपए हैं बालाघाट जिले के तत्कालीन कलेक्टर बी चंद्रशेखर बोरकर जिन्होंने जबलपुर संभाग कमीशनर पद पर रहते हुए विधानसभा चुनाव के पूर्व अपने पद से त्याग पत्र दिया था। त्यागपत्र देने के बाद 5 फरवरी को बी चंद्रशेखर बोरकर का बालाघाट न्यायालय में एक मामले के संबध में अधिवक्ता के रूप मे पैरवी करने पहुचे। बोरकर के बालाघाट पहुचने पर अधिवक्ताओं ने उनका सम्मान भी किया। शहर में सरेखा रेल्वे क्रासिंग पर ओव्हरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिससे सरेखा रेल्वे क्रासिंग से चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सोमवार को नागपुर डिवीजन के रेल्वे अधिकारियों ने सरेखा रेल्वे क्रासिंग पर चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य कर रहे निर्माण एजेन्सी के ठेकेदार के कर्मचारियों व संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया। इस दौरान एसडीएम राहुल नायक सेतू निर्माण विभाग एसडीओ अर्जुनसिंग सनोडिया सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा उपस्थित रहे। चांगोटोला क्षेत्र के ग्राम गुडरू की महिलाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुुंचकर गांव में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने व शराब बंद किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध रूप से शराब का विक्रय गली-मोहल्लों में किया जा रहा है। जिससे गांव के युवाओं में नशे की ओर जा रहे है। शराब के नशे में आये दिनों घर-घर व गांव में विवादित माहौल बना रहता है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाया जाये। सोमवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है। 5 फरवरी को दसवीं बोर्ड का पहला प्रश्नपत्र हिन्दी का पर्चा जिले के 133 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियो ने हल किया। 6 फरवरी से बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ होगी जिसमें दर्ज 18 हजार 228 परीक्षार्थियों के लिए जिले में 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। 06 फरवरी को बारहवी बोर्ड का पहला पर्चा हिन्दी का होगा। जिसमें निर्धारित समयावधि में परीक्षार्थियों को केन्द्र पहुंचना होगा। इस वर्ष टर्फ मैदान तैयार नहीं होने से गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा रहा है। लेकिन हॉकी प्रेमियों के लिये जिला हॉकी संघ के तत्वाधान में 5 से 8 फरवरी तक रेंजर कॉलेज मैदान में 7 ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर के मुख्या आतिथ्य में और रमेश रंगलानी नेहरू स्र्पोटिंग क्लब अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पूरनसिंह भाटिया जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया की उपस्थिति में टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मैच उमरिया व मॉयल नागपुर के बीच खेला गया। जिसमें उमरिया 2-0 गोल से विजयी हुई। शासकीय महाविद्यालय लामता की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत मोरिया में 10 फ़रवरी तक लगाया गया है। जन भागीदारी अध्यक्ष विनोद बोथरा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शिविरार्थियों को शिविर स्थल की ओर रवाना किया गया। इसके बाद सरपंच श्याम कला इंदुरकर के मुख्य आतिथ्य जन भागीदारी अध्यक्ष विनोद बोथरा की अध्यक्षता उप सरपंच कीर्ति पुरी गोस्वामी समाज सेवी सुनील श्रीवास ग्रामीण जन महाविद्यालय से डॉक्टर वंदना दीक्षित राजेश्वरी त्रिपाठी राज देशमुख की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया और शिविरार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।