Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
05-Feb-2024

झलक के सेट पर खराब हुई शोएब की हालत झलक दिखला जा 11 में शोएब इब्राहिम अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से हर किसी को इम्प्रेस करते नजर आ रहे हैं. इस वीक उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप लगाकर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इस एक्ट को करते हुए शोएब की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. शोएब की कंडीशन देखकर जूही चावला और फराह खान भी डर गईं थीं. महादेवन और हुसैन के बैंड ने जीता ग्रैमी भारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। दोनों लीजेंड्री कलाकारों के बैंड शक्ति के एलबम दिस मोमेंट ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम की कैटेगरी में यह अवॉर्ड अपने नाम किया। इस एलबम में कुल 8 गाने हैं। ग्रेमी अवॉर्ड का ये 66वां संस्करण है। सुशांत की बहन ने CBI से मांगा जस्टिस अमेरिका में रहने वाली दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति इन दिनों मुंबई में हैं। वो अपनी नई बुक ‘पेन: पेन का पोर्टल टु एनलाइटनमेंट’ के प्रमोशन के सिलसिले में इंडिया आई हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में श्वेता ने CBI से सुशांत के लिए जस्टिस की मांग की है। श्वेता ने कहा कि जब तक इस केस का सच सबके सामने नहीं आ जाता तब तक किसी को भी क्लोजर नहीं मिलेगा। भक्षक फिल्म में नजर आने वाली भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर जल्द ही भक्षक फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने अपनी जिंदगी के कुछ पुराने किस्सों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि 14 साल की उम्र में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। वो ट्रॉमा इतना गहरा था कि भूमि आज दिन तक नहीं भुला पाईं।