प्रदेश में कक्षा १०वीं और १२वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संचालन के लिये स्कूल शिक्षा विभाग सतर्कतापूर्वक कार्य कर रहा है। प्रदेश में कक्षा १०वीं की परीक्षा ५ फरवरी से एवं कक्षा १२वीं की बोर्ड परीक्षा ६ फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के प्रश्न पत्र गोपनीयता के साथ निर्धारित केन्द्रों तक पहुँचे और बच्चे तनाव मुक्त वातावरण में परीक्षा दें यह सुनिश्चित करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये विशेष कदम उठाये हैं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये थे। लामता के बुढियागाव के ग्रामीणों ने सविधान के विरुद्ध अपशब्द बोलने वाले जनपद सदस्य के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है ।जनपद सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर सविधान को घटिया सविधान एवँ ये सविधान मेरा कुछ नही उखाड़ पाने की बात कमेन्ट की है इससे पूर्व भी सविधान के विरुद्ध जनपद सदस्य द्वारा सविधान के प्रति अनर्गल कमेंट करने पर कटँगी में मामला पंजीबद्ध हुआ था जिसपर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिससे जनपद सदस्य के हौसले बुलंद है और बार बार सविधान के विरुद्ध अनर्गल कमेन्ट किया जा रहा है ।जिससे ग्रामीणों ने पुनः लिखित शिकायत कर शासन से मांग की है तिरोड़ी-सरकार द्वारा जनता के हितों को ध्यान में रखकर सुविधा के लिए नित्य नए कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए निर्माण कार्य किए जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही का यह आलम है कि सरकार को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे तीन साल पहले तिरोड़ी खवासा मुख्य सड़क मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज पर बनी सड़क का है यहा की सड़क की हालत खराब हो गई है। जर्जर हुई सड़क पर आवागमन तो प्रभावित नहीं हुआ पर हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है उक्त निर्माण के दौरान ठेकेदार ने निर्माण के दौरान गुणवता और मापदंडों की अनदेखी की जिसके कारण उक्त सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है बालाघाट में लालबर्रा जनपद में करीब ३० किमी. दूर पांडेवाड़ा के युवक वेदराम रहांगडाले ने १२ वर्ष पहले अपनी जमीन पर मनरेगा द्वारा बने तालाब को रोजगार का अवसर बनाया। इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत और अनुभव के साथ शासन की योजना के सहारे मत्स्य उद्योग स्थापित कर लिया है। आज वे इस व्यवसाय से साल में लगभग ३० लाख रुपये का मुनाफा ले रहे है। अपने इस व्यवसाय से वे १० लोगो को रोजगार भी दे रहें है। वर्ष २०१२ में उनके खेत में १२ हजार वर्ग फीट में मीनाक्षी योजना में तालाब बनाया गया। इसी तालाब से उन्होंने अपने रोजगार को प्रारम्भ किया। परसवाड़ा - मेरा गांव मेरा तीर्थ के थीम को लेकर स्वामी विवेकानन्द स्पोर्टस क्लब चीनी के द्वारा एक अर्न्ताराज्यीय वृहद व्हालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिवस परसवाड़ा समीपस्थ ग्राम चीनी में सम्पन्न हुआ प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुरूष वर्ग में क्षेत्रिय टीमों के साथ हुआ तो वहीं महिला वर्ग में डिंडौरी और कवर्धा के मध्य प्रारम्भ हुआ। अन्य राज्यों से पुरूष वर्ग में देहरादून प्रयागराज आगरा केरल पंजाब हरियाण एम पी ब्यायज बालाघाट सीटी की टीमों का दबदबा रहा तो वहीं महिला वर्ग में गुजरात हास्टल आगरा रायपुर देहरादून कवर्धा बालाघाट डिन्डौरी टीम का प्रर्दशन उत्कृष्ट रहा अपने सभी मैंच मे जीत हासिल कर पुरूष वर्ग में देहरादून और सांई केरला के मध्य पहला सेमीफायनल मैंच खेला गया जिसमें देहरादून ने जीत दर्ज की