Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Feb-2024

कोई किसी पार्टी का बंधा नही - कमलनाथ चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगामी लोकसभा में दिग्गजों के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट को लेकर कहा कि यह पार्टी तय करेगी कि किसे चुनाव लडवाना है और किसे नही। आचार्य प्रमोद कृष्णम के भाजपा में जाने के अटकलों पर कमलनाथ ने कहा कि सभी स्वतंत्र हैं कोई किसी पार्टी से बंधा नहीं है। वही कमलनाथ के भाजपा में जाने को लेकर सवाल पर कमलनाथ ने अफवाह बताया है। हवाई पट्टी से पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद CII स्किल सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने सालों पहले के छिंदवाड़ा का जिक्र करते हुए नए छिंदवाड़ा पर चर्चा की। जिसके बाद CII में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों से उनका अनुभव जाना। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने अपैरल ट्रेंनिंग एंड डिजाइनिंग सेंटर में पहुंचकर छात्र छत्राओ से मुलाकात की और उनके सवालों का उत्तर दिया। आदिवासियों का हमेशा ध्यान रखा गया है - नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद सांसद नकुलनाथ पांढुर्ना के नांदनवाड़ी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सम्मिलित हुए जहां सांसद नकुलनाथ ने आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज मैं सुनाने नहीं आप लोगों की बातों को सुनने आया हूं। आपकी समस्याओं को सुनने के बाद क्षेत्र के विकास और समस्याओं को हल करने के लिये प्रयास किये जायेंगे। आदिवासी देशभर में अपनी घटती जनसंख्या और मानव अधिकार हनन को लेकर सतत लड़ रहे हैं। लेकिन हमारे छिन्दवाड़ा के आदिवासी भाई इन सबसे बचे हुये हैं और इसकी वजह है पूर्व सीएम कमलनाथ जिन्होंने आदिवासी भाइयों का हमेशा ही ध्यान रखा है। इस अवसर पर विधायक निलेश उइके एवं कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 24 घन्टे के भीतर पुलिस ने चोरी के आरोपियों को दबोचा कुंडीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम घोघरा में चोरी का मामला सामने आया था जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 24 घन्टे के भीतर ही आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम घोघरा में प्रार्थया सिरसा घर से बकरी चराने गयी थी तभी घर से अज्ञात चोरो ने मंगलसूत्र और कान के टॉप्स पर हाथ साफ कर दिया था जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गयी थीमामले का खुलासा करते हुए आज पुलिस ने कबीरा उइके और संजय काकोडिया के पास से चोरी का सामान बरामद कर हिरासत में लिया है। टैंकर की चपेट में आने से दोपहिया सवार घायल टैंकर की चपेट में आने से एक दो पहिया सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार इमलीखेड़ा से छिंदवाड़ा की ओर टू व्हीलर में आ रहा व्यक्ति को टैंकर चालक ने रिवर्स लेते समय टक्कर मार दी जिससे खुटाढाना निवासी विनोद इवानाती गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। सड़क हादसे में दो की मौत देहात थाना अंतर्गत गांगीवाड़ा मार्ग पर कार और बाईक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाईक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में देहात पुलिस ने बताया कि नवेगांव निवासी धनिराम पिता राजाराम यदुवंशी श्रीराम पिता विस्तु सीलू बोरदेही नवेगांव शुक्रवार को छिंदवाड़ा आए थे। यहां से वे देर शाम अपनी बाईक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे थे। कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई थी। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पांढुर्णा पुलिस के हत्थे चढ़े चार सटोरिए पांढुर्णा पुलिस ने शुक्रवार को नगर के सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जसमे चार सटोरियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार नगर में एक बड़ा सट्टा चल रहा था जिस पर पुलिस ने कैलाश चौधरी सुरेश बालपांडे सुनील बालपांडे राहुल मदनकर गणेश खुरसंगे पर प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लेकर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए के आतंक से मचा हड़कंप संतरांचल में महीनों से तेंदुए ने कोहराम मचा रखा है। रामपेठ निमनी बेरडी के गांव में 20 से ज्यादा बकरियों और बछड़ों के बाद ग्राम कुड्डम में तेंदुए ने एक ही रात में दो बछड़ों को शिकार बनाया था। लगातार पालतु मवेशियों का शिकार होने से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश जताया है कि पिछले 2 महीने से अधिक समय हो चुका है लेकिन वन विभाग द्वारा कोई संतुष्टीजनक कार्यवाही नही की गयी है। जबकि अधिकारीयो का कहना है ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हम गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे और वन विभाग के नंबर भी ग्रामीणों को मुहैया कराएंगे। शिवनगर के रहवासियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन शिवनगर कॉलोनी के रहवासियों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक सीएम हेल्प लाइन लगाकर परेशान किया जा रहा है और उपद्रवियों द्वारा क्षेत्र में के लोगों को परेशान किया जाता है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक से उचित कार्यवाही की मांग की है। पुलिस लाइन गेट पर पुलिस ने काटा चालान पुलिस लाइन आम रास्ता नही है सूचना पटल पर ध्यान न देने वाले आम लोगों पर आज चालानी कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस कर्मियों के परिजनों एवं अन्य शासकीय लोगों के अलावा उपयोग किए जाने वाले पुलिस लाइन के रास्ते पर जांच की गई जो आगे भी जारी रहेगी। हिट एंड रन से युवक की मौत परासिया शुक्रवार की रात चदामेंटा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जिसमें कोयल से भरे डंफर ने एक मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया जबकि घटना में युवक की मौत हो गई जानकारी के अनुसार परासिया के बार्ड क्रमांक 8 में रहने वाला 23 वर्षीय युवक अनुराग कसार पारसिया की ओर आ रहा था तभी परासिया की ओर से कोयला लेकर सारणी जा रहा डंपर ने ठोकर मार दिया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है।