Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Feb-2024

ओव्हरब्रिज निर्माण को लेकर अतिक्रमण तोडऩे की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही रसोइयां बहनों ने काम बंद हड़ताल कर रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन नामांतरण के मामलें में ८ तहसीलों के तहसीलदारों से भी नोटिस देकर लेंगे जवाब बालाघाट शहर में सरेखा रेल्वे क्रासिंग पर ओव्हरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसकों लेकर हनुमान चौक से सरेखा चौक तक मार्ग में आने वाले अतिक्रमण को तोडऩे नपा के अमले द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार करीब ५१ लोगों को जगह का नाप कर अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी कर दिया गया था। बावजूद उसके अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर नपा अमला द्वारा अतिक्रमण तोडऩे कार्यवाही की जा रही है। जिससे नपा की कार्यवाही को देखते हुये दुकानदारों और मकान मालिकों ने स्वयं अतिक्रमण तोडऩा प्रारंभ कर दिया गया। मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की दी चेतावनी भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिले के शासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य करने वाली रसोईयां बहनों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शनिवार को एक दिवसीय सामूहिक काम बंद हड़ताल कर बस स्टैण्ड में धरना प्रदर्शन किया। रसोईया बहनों ने सरकार पर वादा खिलाफ करने का आरोप लगाते हुये धरना स्थल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुये अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। जिले की हॉकी प्रतिभाओं को उभारने के लिये हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला हॉकी संघ के तत्वाधान में 5 से 8 फरवरी तक शहर मुख्यालय स्थित रेंजर कॉलेज मैदान में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 16 टीमें शामिल हो रही है। इस संबंध में म.प्र हॉकी संघ के उपाध्यक्ष विजय वर्मा और नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि टर्फ मैदान तैयार नहीं होने से इस वर्ष अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट नहीं हो पाएंगा। टर्फ तैयार होने के बाद आने वाले वर्ष में गोल्डन जुबली 50 टूर्नामेंट भव्य रूप से किया जाएंगा। मैदान जल्द तैयार हो जाये इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को 15 जनवरी से प्रारम्भ हुए राजस्व महाअभियान और राजस्व विभाग की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जन-मन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जाति बैगा के जाति प्रमाण पत्र बनाने के सम्बंध में कहा कि यह बड़ा कार्यक्रम बैगा जाति के समग्र विकास से जुड़ा है। इश्लिये इसके लिए राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस कार्य को पेंडिंग न रखे। वही कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने नामांतरण के मामलें में वांछित प्रगति नही देने पर खैरलांजी लालबर्रा किरनापुर बालाघाट हट्टा लांजी खमरिया और लामता के तहसीलदारों को नोटिस जारी कर प्रगति के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।