सागर जिले के अंतर्गत गौरझामर थाना की सीमा के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग का यह घाटी वाला ट्रैक जो नीमघाटी से पहचाना जाता है यहां पर आए दिन हादसे होते रहते है आज के दिन की माने तो यह तीसरा एक्सीडेंट तकरीबन 4:00 बजे हुआ है कंटेनर डिवाइडर के ऊपर जा पहुंचा एक पटरी बंद करनी पड़ी वही पहले एक्सीडेंट में कच्चे माल से भरा ट्रक दाहिनी ड्राइवर और पलट गया इस ट्रैक पर उतर होने की वजह से वाहन चालक वाहन की रफ्तार को कंट्रोल नहीं कर पाते संभल पाने में असमर्थ वाहन एक दूसरे से भिढ़ जाते हैं पिछले दिनों में भी यहां कोहरे की वजह से लगातार एक्सीडेंट हुए हादसा पर किसी प्रकार की रोकथाम नहीं हो रही है वाहन चालक इस ट्रेक से भली भांति परिचित है परंतु लापरवाही समझे या जल्दबाजी हादसों में बढ़ोतरी ही हो रही है ना की घट रहे हो।