Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Feb-2024

सागर जिले के अंतर्गत गौरझामर थाना की सीमा के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग का यह घाटी वाला ट्रैक जो नीमघाटी से पहचाना जाता है यहां पर आए दिन हादसे होते रहते है आज के दिन की माने तो यह तीसरा एक्सीडेंट तकरीबन 4:00 बजे हुआ है कंटेनर डिवाइडर के ऊपर जा पहुंचा एक पटरी बंद करनी पड़ी वही पहले एक्सीडेंट में कच्चे माल से भरा ट्रक दाहिनी ड्राइवर और पलट गया इस ट्रैक पर उतर होने की वजह से वाहन चालक वाहन की रफ्तार को कंट्रोल नहीं कर पाते संभल पाने में असमर्थ वाहन एक दूसरे से भिढ़ जाते हैं पिछले दिनों में भी यहां कोहरे की वजह से लगातार एक्सीडेंट हुए हादसा पर किसी प्रकार की रोकथाम नहीं हो रही है वाहन चालक इस ट्रेक से भली भांति परिचित है परंतु लापरवाही समझे या जल्दबाजी हादसों में बढ़ोतरी ही हो रही है ना की घट रहे हो।