Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Feb-2024

1. पुलिस ने सटोरियों का निकाला जुलूस कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सट्टा पट्टी काट रहे 27 लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक की पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है जिसमें श्याम टॉकीज क्षेत्र में सट्टा पट्टी काट रहे नरेश संगवानी के साथ 27 लोगों को गिरफ्तार किया वही आरोपी के पास से 45000 रुपए नगद और मोबाइल जप्त किए गए इसी तरह दूसरी कार्यवाही में छोटे तालाब क्षेत्र में सट्टा पट्टी काटते हुए एक युवक को और गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 2 लाख से अधिक कीमत का मोबाइल और अन्य सामान जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर श्याम टॉकीज क्षेत्र से कोतवाली थाने तक पैदल जुलूस निकालकर थाने लाया गया। 2. चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आएंगे कमलनाथ नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का कल चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन हो रहा है। नेत्तद्वय का आगमन इमलीखेड़ा हवाईपट्टी में सुबह 10 बज कर 50 मिनिट पर आगमन होगा। जिसके बाद ईमलीखेड़ा स्थित स्किल डेवपलमेंट सेंटर सी.आई.आई एवं एटी.डीसी का निरीक्षण कर नेत्तद्वय शिकारपुर पहुचेंगे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। 3. जेल बगीचा में करोड़ो खर्च फिर भी बदहाल नगर निगम वित्तीय संकट से जूझ रहा है स्थिति यह है कि कर्मचारियों को महीनों से वेतन तक नसीब नहीं हो रहा है वहीं दूसरी और निगम लाखों रुपए की राशि को बर्बाद करने में लगा हुआ है। निगम लाखों रुपए खर्च करके जेल बगीचा मैदान में बनी हुई नाली को पूर कर टाइल्स लगाता है और फिर से नाली खोदने के लिए नगर निगम ने जेसीबी मशीन लगाकर टाइल्स को हटवाए बिना ही खुदाई करवा दी। इसके पहले भी नगर निगम जेल बगीचा में करोड़ों रुपए खर्च चुका है सब्जी विक्रेताओं के लिए व्यवस्था बनाए जाने के नाम पर रोशनी के लिए लगे खंबे और एलईडी लाइट भी महीनों से बंद पड़े हुए हैं चबूतरों में सामाजिक तत्वों का जमघट देर रात तक लगा रहता है जिसकी जिम्मेदारों को सुध तक नहीं है। 4. वकीलो ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन राजस्व विभाग में चल रहे बाबूराज के खिलाफ अब वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। वकिलों ने आज कलेक्टर मनोज पुष्प के नाम ज्ञापन देकर राजस्व विभाग में चल रही तानाशाही को लेकर शिकायत की है। जिला अधिवक्ता संघ ने अपनी शिकायत में राजस्व विभाग के बाबूओं पर मनमानी और तानाशाही करने का आरोप लगाया है जिसमें अधिवक्ता संघ ने कहा है कि इनकी कार्यप्रणाली के चलते अधिवक्ताओं को कार्य करने में अड़चन आ रही है। जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा और जिला अधिवक्ता संघ जुन्नारदेव के संयुक्त तत्वावधान में आज कलेक्टर मनोज पुष्प को ज्ञापन दिया गया। 5. सांसद कप का हुआ भव्य शुभारम्भ स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना गंगा प्रसाद तिवारी विश्वनाथ ओक्टे महापौर विक्रम आहाके निगम अध्यक्ष सोनू मागो उपस्थित रहे। वहीं पहला मैच कुंडली क्रिकेट क्लब और ब्रांडरूट चौरई के मध्य खेला गया। सांसद कप प्रतियोगिता में जिले की सातों विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुये 36 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम को पचपन हजार पांच सौ पचपन रुपये व उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। 6. 5 फरवरी को लगेगा व्यापार मेला दलित इंडियन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा इंडियन कॉफी हाउस पुलिस ग्राउंड में प्रेस वार्ता आयोजित कर 5 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले व्यापार मेले का संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश की टीम द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को स्वरोजगार व्यापार के नए अवसर बैंक जिला उद्योग अंनतव्यवसाय एवं स्टार्टअप नीतियों के संवाद पर व्यापार मेला पर मार्गदर्शन किया जाएगा कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापार को सुचारू रूप से चलने ऋण सुविधाओं एवं शासन द्वारा योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। 7. सामाजिक संस्था ने दिव्यांगों को भेंट की खाद्य सामग्री सामाजिक संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिव्यांग छात्रावास में संस्था द्वारा 40 दिव्यांगों को वीर बहादुर तिवारी की स्मृति में फल स्टेशनरी मिष्ठान एवं अन्य खाद्य सामग्री भेंट की गई इसके अलावा छात्रावास में त्रिवेणी रोपण भी किया गया। 8. वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ ने आयोजित किये कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र मे बैठक आयोजित की गई जिसमें बजट विश्व आदर्श भूमि दिवस और रूमेटाइड अर्थराइटिस जागरूकता दिवस पर लघु संगोष्ठी आयोजित की गई।इस दौरान फलदार और छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के वरिष्ठ जन व अन्य सदस्य मौजूद थे। 9. छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग पर आरटीओ ने की जांच परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जांच की जा रही है इसी क्रम में आज छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग पर जांच दल द्वारा सभी छोटे बड़े वाहनों की बारीकी से जांच की गई जिसमें 13 वाहनो पर बारह हजार पांच सौ जुर्माना वसूला गया वहीं अन्य वाहनों को समझाइए देकर छोड़ गया।