Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Feb-2024

विधायक मुंजारे ने नगर पालिका की समीक्षा बैठक में नगर विकास के लिये मिल-जुलकर कार्य करने रखी बात रेल्वे की समस्याओं को लेकर आप पार्टी ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन सीईओ ने की बैंक कार्यों की समीक्षा बालाघाट क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने शुक्रवार को नगरपालिका परिषद बालाघाट में अधिकारी कर्मचारियों की निर्माण कार्यो व नगर विकास को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में नगर में हो रहे निर्माण कार्यो सहित अन्य विकास कार्यो व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विधायक मुंजारे ने कहा कि पूरे नगर व क्षेत्र का विकास हो और जनता को शासन की योजनाओं का लाभ मिलें ये हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि महान दानवीर दिवान मुलना साहब की आदमकद प्रतिमा लगना चाहिए। जिन्होंने शहर में अरबों रूपये की संपत्ति दान में दी है। उनका नगर विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आम आदमी पार्टी के द्वारा रेल की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को बालाघाट रेल्वे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों ने रेल्वे के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि १५ फरवरी तक मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो रेल रोको आंदोलन किया जाएंगा जिसकी जि मेदारी रेल प्रशासन व शासन की होगी। इस दौरान पार्टी के जिला कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी ने बताया कि बालाघाट से गोंदिया जाने के लिये समय पर ट्रेन नहीं होने से गोंदिया में रायपुर नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेन पकडऩे में काफी असुविधा होती है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के सीईओ आर सी पटले द्वारा 2 फरवरी को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में वीसी के माध्यम से शाखाओं प्रबंधक सुपर वाइजर संस्था प्रबंधकों की बैठक ली गई। श्री पटले ने निर्देश दिया कि मध्यम कालीन ऋण प्रकरण अंतर्गत समितियो द्वारा शाखाओं के माध्यम से मुख्यालय प्रेषित करे इस दौरान श्री पटले ने पैक्स ऑनलाइन उपार्जन ईपीओ ऋण वितरण ब्याज अनुदान घर घर केसीसी अभियान युवा और महिला पखवाड़ा की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा बालाघाट के द्वारा स्थानीय कमला नेहरू सभागार में ४ फरवरी को अन्तर्राज्यीय बौद्ध ध म स मेलन का आयोजन दोपहर १ बजे से किया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजरत्न आ बेडकर मुंबई उपस्थित रहेंगे। जिनके द्वारा भारत को बौद्धमय बनाने के बारे में उपस्थितजनों को संबोधित किया जाएगा। उक्त जानकारी दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा बालाघाट के अध्यक्ष एम.आर रामटेके ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में दी। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को पीआईयू विभाग द्वारा ११ विभागों के नवीन निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा विभाग व ठेकेदारों के साथ की। समीक्षा बैठक के दौरान पीआईयू विभाग द्वारा जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि जिले में ९ सीएम राइज स्कूल स्वीकृत की गई है। इन सभी का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इन स्‍कूलों को पूर्ण करने का लक्ष्‍य दिसम्‍बर माह निर्धारित है। इनमें बालाघाट लेन्डेझरी और वारासिवनी की स्कूलों का निर्माण कार्य फिनिशिंग स्तर पर पहुँच गया है। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने सम्बन्धित ठेकेदारों से कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही होगा।