क्षेत्रीय
2 फरवरी को वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर के सिरपुर रामसर साइट पर पहुंचे। यहां उन्होंने बैटरी कार से तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रही अलग-अलग परिजयोनाओं के बारे में जानकारी ली। सीएम डॉ. यादव ने अपने भाषण में कहा कि इंदौर के तालाब बहुत सुंदर और जीवनदायी हैं। हम नदी पहाड़ों में ईश्वर का वास मानते हैं। हम पौधों में प्राण हैं यही हमारी धारणा है। हम देश को माता स्वरूप मानते हैं। वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्र को फॉलो करते हैं। यदि इंदौर के तालाब अच्छे होते तो उज्जैन का अपने आप भला हो जाता।