Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
02-Feb-2024

32 साल की पूनम पांडे की हुई मौत सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही वजह; मैनेजर ने किया कंफर्म मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) का सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से निधन हो गया है. अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से जंग हार गई. उनकी टीम ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए उनके फैंस को इस बात की सूचना दी. हमेशा फिट और खूबसूरत दिखने वाली पूनम पांडे अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह देंगी यह बात काफी ज्यादा हैरान कर रही है. प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा अपना घर! डीलर पर केस दर्ज कराया प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपना घर छोड़ दिया है। कपल ने साल 2019 में ये बंगला लगभग 20 मिलियन डॉलर यानी कि 166 करोड़ रुपए में खरीदा था। खबरों की मानें तो इस प्रॉपर्टी में वॉटर डैमेज की वजह से प्रियंका और निक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पाइप लीकेज के कारण उनके घर की दीवारों पर सीलन आने लगी थी। इसलिए कपल को ये घर छोड़ना पड़ा। इस मामले में उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर पर केस भी कर दिया है। गांगुली स्टारर अनुपमा लगातार पहले नंबर पर ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने अपनी इस हफ्ते की TRP (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) रिपोर्ट जारी की है। इस बार भी सीरियल अनुपमा ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं जनक सीरियल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पछाड़कर टॉप 5 में जगह बनाई। सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 17 खत्म हो गया है। अपने आखरी हफ्ते में शो टॉप 5 में शामिल होने में कामयाब रहा। एक्शन और इंटेंस फिल्म करके थक गए शाहिद शाहिद कपूर ने कहा कि वो एक्शन और इंटेंस फिल्म करके थक गए थे। उन्हें कुछ अलग करना था इसलिए ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म में काम किया है। उन्हें रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म करने का मन कर रहा था। शाहिद ने कहा कि उन्हें फिल्म का टॉपिक थोड़ा अलग और हटके लगा था। कृति ने कहा कि उन्हें शुरुआत में पता नहीं था कि यह रोबोटिक फिल्म होने वाली है।