1. कंट्रोल रूम बन गया पार्किंग प्रशासन को भनक तक नहीं शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक और ठप यातायात व्यवस्था के बीच एक अनोखा मामला सामने आया है जहां रोज अप डाउन करने वाले व्यापारी व अन्य लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास पार्किंग बना ली जिसकी भनक विभाग को भी नही थी। अब इसे विभाग की लापरवाही समझे या पार्किंग व्यवस्था न होने से परेशान आमजन की मजबूरी। पुलिस विभाग को इस बात की सूचना मिलते ही कार्यवाही करते हुए आज ऐसे अवैध खड़े वाहनों को जप्त कर लिया गया। 2. ट्रेन से उतरते समय हुआ हादसा चौरई थाना अंतर्गत कपुर्दा रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फस कर गिरने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कपुर्दा के पास सुबह ट्रेन से उतरते समय कैलाश पवार का पैर फस गया और वह गिर गया जिससे कैलाश गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में चौरई अस्पताल ले जाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां घायल के इलाज जा रही है। 3. जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद आज हर्रई जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक की गई इस दौरान संजय पुन्हार ने मनरेगा योजना के तहत कार्य स्वीकृत नहीं होने पर सवाल उठाए। बैठक में महिला बाल विकास के सभापति वन समिति के सभापति जनपद अध्यक्ष के साथ जनपद की कार्यो की समीक्षा ली गई। समीक्षा के दौरान जनजातीय कार्य विभाग के 23 स्कूल ऐसे मिले जहां पर शिक्षक नहीं है न ही उन स्कूलों में कोई व्यवस्था है। संजय पुन्हार ने जिला पंचायत सीईओ पर नाराज़गी जताते हुए उनसे सवाल करने की बात कही। 4. छः से अधिक अतिक्रमणकारियों पर निगम ने की कार्यवाही लंबे समय से बंद कार्यवाही के बाद आज नगर निगम अतिक्रमण दल द्वारा कुलबहरा नदी व इमली खेड़ा चौराहे में अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की गयी। अतिक्रमणकारियों ने छः से अधिक टपरे बांस से बना रखे थे जिसे आज निगम अमले द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए हटाया गया। कार्यवाही के दौरान चंदनगांव जोन प्रभारी विवेक चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। 5. मांस विक्रेताओं ने विस्थापित करने की मांग निगम अमले द्वारा शासन की गाइडलाइन के अनुसार खुले में बिक रहे मांस विक्रेताओं को हटाया गया था जिसके बाद कई परिवार प्रभावित हुए थे। वहीं निगम द्वारा उचित स्थान देने ओर गाइडलाइन के अनुसार काम करने की बात कही गयी थी जिसका अभी तक कोई हल नही निकल सका है। जिसके बाद आज मास विक्रेताओ ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर शासन की गाइडलाइन के साथ दोबारा विस्थापितकरने की बात कही ताकि काम काज कर घर परिवार का पालन पोषण कर सके। 6. बजट के बाद भाजपा ने बताया विकसित भारत तो कांग्रेस ने बताया झुनझुना वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट संसद में पेश किया। बजट को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया में व्यक्त की है। इसके साथ ही आम जन ने भी बजट पर प्रतिक्रिया दिए। बजट पर एक तरफ जहां भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने इस बजट को काफी अच्छा ओर विकसित भारत बताया है तो कांग्रेस ने सिर्फ इसे झुनझुना बताया है। 7. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के काटे गए चालान बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों को अनदेखी पर सख्ती दिखाते हुए आज कुंडीपुरा थाना क्षेत्र सिवनी रोड में वाहन चैकिंग की गई जिसमें हेलमेट लाइसेंस के साथ ओवरलोडिंग की विशेष जांच की गई और लापरवाह वाहन चालकों के चालान काटे गए एवं यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। 8. कल से होगी केमिस्ट प्रीमियर लीग की शुरुआत जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा जिले के समस्त केमिस्टों के लिए केमिस्ट प्रीमियर लीग का तीन दिवसीय आयोजन 2 फरवरी से 4 फरवरी तक डीडीसी कॉलेज के इनर ग्राउंड में होने जा रहा है जिसको लेकर आज पत्रकार पत्रकार वार्ता आयोजित की गई इस दौरान जानकारी देते हुए संघ के सदस्यों ने बताया कि सातों विधानसभा के केमिस्ट्री व्यापारियों की 10 टीमें भाग ले रही है जिसमें सभी टीमों के लिए अलग-अलग ड्रेस की व्यवस्था औषधि परिवार के द्वारा की गई है।