बलात्कार व हत्या के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई फांसी की सजा रिक्शा व हाथठेला चालकों को पंजीयन का नवीनीकरण नहीं होने से योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ योगा व शारीरिक शिक्षा को लेकर पीजी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला ३ से माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश श्रीमति कविता इवनाती लैगिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१२ वारासिवनी ने पुलिस थाना तिरोड़ी थाना के अंतर्गत आरोपी गिरधारी सोनवाने को अर्थदण्ड व अर्थदण्ड की राशि अदा ना किये जाने पर ३ माह का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतने का आदेश पारित किया आदेश में उल्लेखित है की कारावास की सभी सजायें साथ साथ भुगताई जाये। जिला लोक अभियोजन अधिकारी कपिल कुमार डेहरिया के कुशल मार्गदर्शन में अभियोजन की ओर से पैरवी शशिकांत पाटील विशेष लोक अभियोजन अधिकारी वारासिवनी द्वारा की गई। रिक्शा व हाथठेला चालकों के पंजीयन का नवीनीकरण नहीं होने से उन्हें शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। रिक्शा चालकों के लिये शहर में शेड की सुविधा नहीं होने से उन्हें गर्मी व बरसात के दिनों में खुले आसमान के नीचे सवारी का इंतजार करते हुये परेशान होना पड़ता है। लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रिक्शा चालक संघ ने नपा प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र पंजीयन का निराकरण किया जाए जिससे योजनाओं का लाभ मिल सकें। जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में फिजिकल एजुकेशन व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ३ व ४ फरवरी को किया जा रहा है। इस संबंध में पीजी कॉलेज के प्राचार्य पी.आर चंदेलकर ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगे। जिन्हें जीवनशैली विकार की रोकथाम और उपचार में शारीरिक शिक्षा खेल व योग के महत्व के बारे में जानकारी दी जावेगी। इस दौरान पीजी कॉलेज के क्रीडा अधिकारी जे.एस सोंधी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने दोपहर पश्चात कटंगी तहसील के आगासी और उमरी गांव के निरीक्षण पर पहुँचे। उमरी गांव में फसल गिरदावरी कार्य की जानकारी के लिए खेतो पर भी गए। साथ ही उन्होंने गिरदावरी की जानकारी ली गई। एसडीएम श्री मधुवंत राव ने बताया कि कई पटवारियों द्वारा अभी गिरदावरी प्रारम्भ नही की गई है। इस पर कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने पटवारियों पर नाराजगी दिखाते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। इस कार्य की निगरानी एसडीएम को सौंपी है। बालाघाट क्षेत्रीय विधायक ने गुरूवार को जनपद पंचायत बालाघाट के सभागार में अनुविभागीय स्तरीय अधिकारियों व जनपद पंचायत के कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विधायक ने कहा कि हमें क्षेत्र के विकास के लिये किसी राजनैतिक द्वेष न रखकर एक साथ मिलकर कार्य करना है। शासन की योजनाओं का जनता को लाभ मिलें इसका प्रयास करना चाहिए। बैठक में एसडीएम राहुल नायक जनपद पंचायत सीईओ ममता कुलस्ते सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।