क्षेत्रीय
सागर जिले के देवरी में पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक ऑटो कार जप्त की गई जिसमें 16 पेटी देसी शराब बरामद हुई हैमौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर माने गांव की पुलिया के पास एक बिना नंबर की अल्टो कारकार का पीछा कर रोका गया था कार की तलाशी के दौरान कार में 72 हजार कीमत की 16 पेटी देसी शराब रखी पाई गई साथ ही बाली उर्फ बाला प्रसादशुभम गौड़ निवासी मारा माधो थाना केसली लक्ष्मण आदिवासी निवासी डोंगर सलैया को मौके से गिरफ्तार किया गया हैवहीँ चौथे आरोपी राजेश लोधी निवासी पठा कलॉ को केसली तिगड्डा से गिरफ्तार किया गया।सभी पर आबकारी एक्ट के कार्यवाही की गई है।