बस चालक की पुलिसकर्मी ने की पिटाई चालकों ने जताया विरोध मांगों पर सुनवाई नहीं होने से दिव्यांगजनों ने त्यागा अन्न जल आदिवासी समाज को लोकसभा चुनाव में जिले से प्रत्याशी बनाने कांग्रेस से की मांग शहर मु यालय में पुलिस कर्मी द्वारा उनके वाहन को हल्का से डेस लगने पर बस चालक की सार्वजनिक जगह में पिटाई किये जाने पर इस मामले की निंदा करते हुये ड्रायवर कंडेक्टर युनियन के अध्यक्ष महेश सहारे के नेतृत्व में बसों का पहिया जाम कर विरोध जताते हुये कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत कर पुलिसकर्मी पर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। मामले की जानकारी मिलने पर बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे भी कोतवाली पहुंची। इस दौरान उन्होंने पुलिस की देशभक्ति और जनसेवा पर इस मामले को लेकर सवाल भी खड़े किए और उन्होंने मामले में पीडि़त बस चालक को न्याय दिलाने के लिए थाना प्रभारी से चर्चा की। हालांकि घटना के करीब दो से ढाई घंटे बाद सार्वजनिक तौर से पुलिसकर्मी द्वारा बस चालकों से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ और बस चालकों ने वाहन का परिचालन प्रारंभ कर दिया। कलेक्टर दर पर रोजगार दिये जाने व छात्रावास के लिये भूमि उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के बैनर तले शहर के आ बेडकर चौक समीप उद्यान के सामने २८ जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे दिव्यांगजनों ने मांगों पर सुनवाई नहीं होने से ३१ जनवरी से आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया। पहले दिन समिति के अध्यक्ष अमन नामदेव प्रतीक चौहान विक्रमराज शांडिल्य ने अन्न जल का त्याग किया। इस दौरान अमन नामदेव ने बताया कि हम तीन लोगों ने दिव्यांगजनों की जायज मांगों को लेकर आज से अन्न जल का त्याग किया है और जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है हमारा आमरण अनशन व हड़ताल जारी रहेगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर म.प्र आदिवासी विकास परिषद की बैठक शहर के वीरांगना दुर्गावती सामुदायिक भवन में बुधवार को आयोजित हुई। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुये बरघाट क्षेत्र के पूर्व विधायक अर्जुनसिंह काकोडिय़ा व आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश धुर्वे सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि आजादी के ७५ वर्ष हो गये। बालाघाट जिले से लोकसभा में आदिवासी समाज के लोगों को कांग्रेस से टिकट नहीं दिया गया है और आदिवासी समाज को नेतृत्व करने का अवसर नहीं नहीं मिला है। उन्होंने देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में बालाघाट जिला आदिवासी बाहुल्य होने के चलते बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से आदिवासी को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदलाई जाम से नेवरगांव लालबर्रा पहुंच मार्ग का बुधवार को विधायक श्रीमती अनुभा मंूजारे ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों गुणवत्ताहीन कार्यों की जांच कमेटी गठित कर उच्च स्तरीय जांच करने हेतु निर्देशित किया। वही सम्बधित विभाग के अधिकारियो और ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए। विकासखंड लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम (लालबर्रा) के ग्रामीण-जनों ने ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक ना होने की जानकारी से मुझे अवगत कराया जिसमें ग्राम पंचायत जाम मे रोजगार-सहायक की पद स्थापना करने हेतु ग्रामीण जनों आश्वस्त की..!