Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Jan-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आई.टी.डी.ए का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्प लाईन 1905 और इन्टीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाईन के कंट्रोल रूम से अल्मोड़ा जनपद के पच्योना गांव के निवासी लाल सिंह की समस्या सुनी। उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को निर्देश दिये कि शिकायत का शीघ्र संज्ञान लेते हुए समाधान किया जाए। लाल सिंह ने सीएम हेल्पलाईन 1905 पर शिकायत की थी कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण क्षेत्रीय राशन डीलर द्वारा उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने लाल सिंह से बात करते हुए कहा कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जायेगा उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव वरिष्ठ अधिकारी राधा रतूड़ी होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इसकी मंजूरी दे दी है। राधा रतूड़ी उत्तराखंड के 18 वें मुख्य सचिव के रूप में बुधवार को कार्यभार संभालेंगी।वही राधा रतूड़ी को राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनने का गौरव भी मिला है। आपको बता दे कि मुख्य सचिव डा. सुखविंदर सिंह संधु बुधवार को रिटायर होंगे। डा. संधु का जुलाई 2023 में रिटायरमेंट था लेकिन उन्हें छह माह का सेवा विस्तार मिल गया था लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार राज्य में UCC को लागू करने की तैयारी कर रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए 3 फरवरी को कैबिनेट की बैठक भी बुला ली हैखुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि 2 फरवरी को UCC के लिए गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने वाली है उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है प्रदेश सरकार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए और इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए अभियान चला रही है खासकर उत्तराखंड की महिलाओं के उत्थान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है उत्तराखंड की महिलाओं को सरल सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार देने का काम किया जा रहा है उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 31 जनवरी और एक फरवरी के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दो से पांच फरवरी तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ मजबूती के साथ सक्रिय हो रहा है।