फेक कास्टिंग कॉल्स पर सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने चेताया सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने फेक कास्टिंग कॉल को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है। सलमान के नाम पर प्रोडक्शन कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि वो फिल्मों की कास्टिंग के लिए किसी भी थर्ड पार्टी पर निर्भर नहीं हैं। कंपनी ने जालसाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी है। ऑफ शोल्डर गाउन में खूबसूरत दिखीं अनन्या पांडे अनन्या पांडे ‘द न्यू लैक्मे ग्लाइकोलिक इल्यूमिनेट कलेक्शन’ के इवेंट में शामिल होने पहुंचीं। दरअसल अनन्या इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं। इस दौरान ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहने अनन्या बेहद खूबसूरत नजर आईं। ब्लैक आउटफिट के साथ उन्होंने डायमंड चोकर और हील पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया। बता दें अनन्या हाल ही में फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहना मिली। भांजी के वेडिंग फंक्शन में जमाल कुडूपर नाचे बॉबी देओल उदयपुर के होटल ताज अरावली में बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की दोहिती की संगीत सेरेमनी में देओल फैमिली के मेंबर जमकर नाचे। बॉबी देओल ने सिर पर गिलास रखकर अपनी हिट एनिमल मूवी के हिट सॉन्ग जमाल कुडू.. पर डांस किया। अगस्त्य नंदा और गौरी खान पार्टी में पहुंचे संजय कपूर हाल ही में मैरी क्रिसमस में नजर आए थे। इस फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए संजय ने अपने घर पर एक हाउस पार्टी रखी। पार्टी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा नव्या नवेली और अनन्या पांडे नजर आए। SRK की वाइफ गौरी बेटे अबराम के साथ पहुंचीं। खबरों की मानें तो इन दिनों अगस्त्य नंदा शाहरुख खान की बेटी सुहाना को डेट कर रहे हैं। दोनों के लिंकअप की खबरें सुर्खियों में है।