1. 15 वर्षों से गांव में नही है बिजली पानी और सड़क मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम उदासी की स्वसहायता समूह की महिलाएं आज कलेक्ट्रेट पहुंची और बिजली की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि 15 वर्षों से गांव में बिजली और पानी के साथ सड़क की भी व्यवस्था नही है। सड़क खराब होने के कारण बच्चों की पढ़ाई और आने-जाने में कई समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। 2. कलेक्टर ने ली बैंक अधिकारियों की समीक्षा बैठक बैंक में चल रही कार्य प्रणाली के लिए आज कलेक्टर मनोज पुष्प ने इतवारी बाजार स्थित कोऑपरेटिव बैंक में सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों की विशेष बैठक ली जिसमें अमानत और वसूली के अलावा वर्तमान की वसूली की समीक्षा की गई। मनोज़ पुष्प ने बताया कि कम वसूली के कारण बैंक की रैंक में गिरावट आ रही है जिसे क्लोजिंग के पहले बेहतर करना है। इसी के चलते कर्मचारियों अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए ताकि बैंक की रैंक में सुधार आ सके। 3. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस ने शहीद दिवस के रूप में मनाया स्वतंत्र राष्ट्र के नवनिर्माण के लिये अपना सर्वस्व त्याग देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस ने आज शहीद दिवस के रूप में मनाया। स्थानीय गांधी चौक में शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसके पश्चात गांधी गंज पहुंचकर कांग्रेसजन ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगाप्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे चन्द्रभान देवरे टिंकू राय सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 4. लोकसभा कार्यालय का हुआ शुभारंभ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन स्थित जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू लोकसभा प्रवास योजना प्रभारी पूर्व विधायक नरेश दिवाकर लोकसभा संयोजक शेषराव यादव पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती वरिष्ठ भाजपा नेता विजय झांझरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 5. सर पर गुंडी रखकर कलेक्टर से महिलाओं ने मांगा पानी ग्राम कुकड़ीखापा की महिलाएं आज गुंडी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर से गांव में पानी पहुंचाने की गुहार लगाई। वर्षों बीत जाने के बाद भी गांव में पानी की समस्या का हल नहीं हो पाया है इसी समस्या को लेकर मंगलवार को गांव की महिलाओं ने सिर पर पानी की गुंडी रखकर कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पेयजल व्यवस्था कराने का आग्रह किया। रहवासियों का कहना है कि आमजन के साथ-साथ जानवरों के लिए भी पानी की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण कई परेशानियों का काम सामना करना पड़ रहा है। 6. कोयला सचिव और सीएमडी ने किया परासिया दौरा वेस्टर्न कोल फील्ड्स के पेंच कोयला क्षेत्र को पानी और बिजली की समस्या से उबारने के लिए प्रबंधन प्रयासरत है। जिसके लिए क्षेत्र में सोलर प्लांट लगाने की कोशिशें चल रही है। इसके साथ हाइड्रो प्रोजेक्ट भी स्थापित करने का प्लान वेस्टर्न कोल फील्ड्स कर रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए आज कोयला सचिव अमृतलाल मीणा सीएमडी मनोज झा पेंच कोयला क्षेत्र में आए। जिन्होंने क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक निर्मल कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ रावनवाडा़ सेठिया और हरनभटा शिवपुरी क्षेत्र में बंद कोयला खदानों में भरे पानी का जायजा लिया। 7. कलेक्ट्रेट में सुनी गई 114 आवेदकों की समस्याएं साप्ताहिक जनसुनवाई में आज तिरिक्त कलेक्टर के सी बोपचे ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 114 आवेदकों की समस्याएं सुनी इस दौरान जिले की शहरी और ग्रामीण अंचलों से आए आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें अतिरिक्त कलेक्टर ने आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट करते हुए निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 8. राशन न मिलने की शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट पंहुचे वार्डवासी रानी दुर्गावती वार्ड नंबर 22 के रवासियों ने पकड़िया जाने में असमर्थता जताते हुए बोहता में राशन उपलब्ध कराने की आपूर्ति अधिकारी से आग्रह किया। रवासियों का कहना है कि बोहोता में ही राशन मिलने व बांटने की सुविधा की जाए। इसके अलावा रवासियों ने बोहोता के लिए आने वाले राशन को पखड़िया सरपंच के द्वारा रोके जाने और कुंडीपुरा थाना में वाहन खड़ा करने की शिकायत भी विभाग से की। 9. साहू महासंगठन करेगा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 6 अप्रैल को S.D लॉन में किया जाना है जिसे लेकर आज साहू समाज ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि तेली साहू महासंगठन सामूहिक विवाह सम्मेलन में 101 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। वहीं एक लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था भी समाज द्वारा की गई है। 10.सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी खापाभाट रोड स्थित आदित्य एकेडमी हाई स्कूल में आज संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विक्रम आहाके निगम अध्यक्ष सोनू मागो व जय सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने भगवान राम सीता की आरती पूजन कर दीप प्रज्वलित से की। बच्चों ने सुंदर वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियों देकर अभिभावकों एवं दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी।