‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इस एक्शन फिल्म में अक्षय और टाइगर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। इसे ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने बड़े पैमाने पर शूट किया है। भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली इन दिनों कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। वहीं खबर है कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह नजर आएंगे। बता दें संजय लीला भंसाली और रणवीर 6 साल बाद एक साथ काम करने वाले हैं। आखिरी बार उन्होंने फिल्म ‘पद्मावत’ में साथ काम किया था। फिल्म की अनाउंसमेंट मई 2024 में की जाएगी। फिलहाल दोनों फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेशंस का ऐलान 96वें ऑस्कर के लिए नामांकन समारोह शुरू हो गया है। ऐसे में होस्ट जाजी बीट्ज और जैक क्वैड ने नॉमिनेशंस का ऐलान कर दिया है। जहां फिल्म ओपेनहाइमर को 13 नॉमिनेशंस मिले हैं। वहीं फिल्म पुअर थिंग्स को 11 नामांकन मिले। ड्रामा किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून को 10 और बार्बी को 8 नॉमिनेशंस मिले हैं। भारत की तरफ से कोई भी फिल्म इस बार ऑस्कर अवार्ड्स के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं हो पाई है।