‘मैं अटल हूं’ ने पहले दिन कमाए मात्र 1 करोड़ शुक्रवार 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की ओपनिंग काफी कमजोर रही। फिल्म ने पहले दिन मात्र 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसकी ओवरऑल हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.39% रही। ‘मैं अटल हूं’ देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। शाहरुख खान फैमिली के साथ एयरपोर्ट पहुंचे आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ दिखे। एक्टर कैजुअल लुक में स्पॉट किये गए। उनकी वाइफ गौरी मास्क लगाए नजर आईं। जब पैपराजी ने उनकी फोटो लेनी चाही तो उन्होंने हंसते हुए कहा- मैं अभी तैयार नहीं हैं। बेटी सुहाना व्हाइट जैकेट और ग्रे पैंट में दिखीं। सुहाना जल्द ही एक जासूसी-थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। तारा सिंह बनकर फिर लौटेंगे सनी देओल सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की। वहीं अब गदर 2 की सफलता के बाद गदर 3 बनाने का ऐलान कर दिया गया है। गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुद इसकी पुष्टि की है। खबरों की मानें तो जी स्टूडियोज अनिल शर्मा और सनी देओल के बीच कागजी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है। अब जल्द ही फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर शुरू होगा।