फिल्म अन्नापूर्णी के जरिए भगवान श्री राम का अपमान करने का आरोप नयनतारा की फिल्म अन्नापूर्णी लगातार विवादों में बनी हुई है। फिल्म की एक्ट्रेस फिल्ममेकर और इसे स्ट्रीम करने वाले प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहात करने के आरोप लगाए हैं। जहां विवादों के बाद नेटफ्लिक्स से फिल्म हटा दी गई है वहीं अब नयनतारा ने भी अपना माफीनामा जारी कर दिया है। मुनव्वर फारुकी पर भड़कीं अंकिता लोखंडे बिग बॉस-17 में अब जैसे-जैसे फिनाले के दिन करीब आ रहे हैं। वैसे-वैसे घर में बवाल बढ़ता दिखाई दे रहा है। जहां अब तक घर में मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे में गहरी दोस्ती दिखाई दे रही थी। अब दोनों में तगड़ी लड़ाई देखने को मिली है। दरअसल बिग बॉस ने एक प्रोमो जारी किया है। कल रात मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन के बीच बहुत बहस हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में शाहिद और कृति रोमांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला है। ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म लव स्टोरी और कॉमेडी पर बेस्ड होगी। शादी के बाद अरबाज ने मनाया वाइफ का पहला बर्थडे बीती रात अरबाज खान की वाइफ शूरा खान ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर शूरा पति अरबाज खान के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं। शूरा ने पैपराजी के साथ केक भी कट किया। पैपराजी ने कपल को बेस्ट जोड़ी कहा और शूरा को जन्मदिन की बधाइयां दी। जहां अरबाज डेनिम लुक में दिखे। वहीं शूरा रेड ब्लेजर सेट में स्पॉट की गईं। पैपराजी के भाभी कहने पर शूरा शर्माती नजर आईं।