पंकज त्रिपाठी बोले- श्रीराम का रोल मिला तो जरूर करूंगा पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वे चुपके से किसी दिन रामलला का दर्शन कर आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी फिल्म मेकर ने उन्हें प्रभु श्रीराम का रोल ऑफर किया तो वे खुशी-खुशी मान जाएंगे पंकज ने कहा कि उनकी उम्र ज्यादा हो गई है फिर भी उन्हें श्रीराम का किरदार निभाने में कोई आपत्ति नहीं है। रवीना बेटी के साथ ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन करने पहुंचीं रवीना टंडन अपनी आने वाली वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग की रिलीज से पहले महादेव का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचीं। रवीना अपनी बेटी राशा थडानी के साथ गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन करती दिखाई दीं। मां-बेटी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो भी शेयर किए। मुनव्वर फारूकी होंगे BB17 से बाहर! बिग बॉस 17 अब फिनाले से काफी करीब है। इससे पहले शो में एक फिनाले टास्क रखा गया है। इस दौरान मुनव्वर फारूकी और विक्की जैन के बीच जोरदार झगड़ा हो गया है। बहस के बाद दोनों के बीच फिजिकल फाइट हो गई है जिससे मुनव्वर फारूकी शो से बाहर किए जा सकते हैं। साउथ फिल्म स्टार वरुण तेज पहुंचे गोल्डन टेंपल साउथ फिल्म स्टार वरुण तेज आज अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका। अपनी पहली हिंदी फिल्म की सफलता के लिए गुरु घर में अरदास भी की। वरुण तेज साउथ के सुपर-स्टार हैं जिन्होंने अब तक 15 तेलुगु फिल्में की हैं मशहूर वरुण तेज ने 2014 में फिल्म मुकुंद से अपने करियर शुरुआत की थी