बेटी की शादी में छलके आमिर के आंसू उदयपुर में आयरा-नुपुर ने की क्रिस्चियन वेडिंग बुधवार को उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में आमिर खान की बेटी आयरा ने फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे से शादी की। माना जा रहा था कि यह शादी मराठी रीति-रिवाज से होगी पर कपल ने क्रिस्चियन वेडिंग की।होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे शुरू हुई इस वेडिंग सेरेमनी के लिए आमिर और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता बेटी आयरा को स्टेज तक लेकर आए। इसके बाद आयरा और नुपुर शिखरे ने एक-दूजे का हाथ थामकर साथ रहने का वचन लिया। ऋतिक के बर्थडे पर ‘फाइटर’ के मेकर्स ने दिया ट्रिब्यूट अपनी फिटनेस और सिक्स पैक एब्स वाली बॉडी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन की अगली फिल्म ‘फाइटर’ है। इसमें वो स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया (पैटी) का किरदार निभा रहे हैं। बुधवार को एक्टर के 50वें बर्थडे पर उनकी इस अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने उन्हें अलग अंदाज में विश किया। डेनिम लुक में एयरपोर्ट पर दिखीं कृति सेनन एक्ट्रेस कृति सेनन आज यानी 10 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस डेनिम लुक में नजर आईं। बता दें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- इस वैलेंटाइन वीक में एक असंभव प्रेम कहानी का अनुभव लें! फिल्म ‘तेरी मेरी बातों में उलझा जिया’ सिनेमाघरों में 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। किसी पार्टी को खुश करने के लिए फिल्में नहीं बनाता प्रोड्यूसर संदीप सिंह पर हमेशा से इल्जाम लगते आया है कि वो अपनी फिल्मों के जरिए सत्ताधारी दल बीजेपी को सपोर्ट करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी बनाई थी। हालांकि संदीप का कहना है कि वो किसी भी पार्टी के लिए काम नहीं करते हैं। उन्हें देश के महान लोगों की कहानी पर्दे पर दिखाना पसंद है। इसी कड़ी में अब वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी फिल्म मैं अटल हूं लेकर आ रहे हैं।