बेटी की संगीत सेरेमनी में आमिर ने किया परफॉर्म आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है। मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी होस्ट की गई जिसमें आमिर खान ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी आमिर ने स्टेज पर एक्स सेकेंड वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ ‘एक हजारों में मेरी बहना है..’ सॉन्ग गाया स्लो-मोशन करती दिखीं शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी ब्लैक एंड व्हाइट लीनियर प्रिंटेड ड्रेस पहने स्लो- मोशन करती नजर आईं। शिल्पा ने पैपराजी से हंसी मजाक किया। फोटो क्लिक कर रहे पैपराजी से शिल्पा ने कहा- तुम्हारा मन नहीं भरता ना। वहीं दूसरे पैपराजी से कहा- मेरे अंदर का शेट्टी बाहर आ रहा है तू पिटेगा। मलाइका- अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों पर लगा विराम फिल्मी गलियारों में बीते कई दिनों से चर्चा है कि मलाइका अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया है। इसी बीच अब फराह खान के एक वीडियो से ये सभी अफवाहें बेबुनियाद साबित हुई हैं। फराह खान के बर्थडे पर मलाइका ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन से खास डिमांड कर उन्हें सरप्राइज दिया था। झलक दिखला जा 11 में डांस से किया इम्प्रेस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में ज्यादातर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां कंटेस्टेंट बनी हैं वहीं पहलवान संगीता फोगाट ने भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल होकर सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने डांसिंग स्किल्स से ऑडियंस और जजेस को प्रभावित भी किया है।