Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
08-Jan-2024

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाहों पर विराम ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले कई दिनों से तलाक की अफवाहों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच अब ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम को चीयर करते देखा गया है। ऐश्वर्या का वीडियो सामने आते ही उनके तलाक की खबरों पर विराम लग चुका है। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा प्रो कबड्डी लीग का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन आराध्या बच्चन और अमिताभ मिलकर कबड्डी टीम जयपुर पिंक पेंथर को सपोर्ट करते दिखे हैं। पार्टी से बॉबी देओल का वीडियो भी वायरल शनिवार रात मुंबई में JW मैरियट में फिल्म एनिमल की सक्सेस पार्टी होस्ट की गई।पार्टी से बॉबी देओल का एक वीडियो भी वायरल है। इस वीडियो में एक्टर को उनके बॉडीगार्ड घेरकर होटल की लॉबी से इवेंट प्लेस तक ले जा रहे है। इसी बीच बॉबी का एक बॉडीगार्ड फैंस से बदतमीजी करता है जिस पर एक्टर अपने गार्ड को डांट देते हैं। बॉबी के इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर तारीफ की जा रही है। सपोर्ट में उतरे सेलेब्स बोले- नफरत क्यों झेलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्षद्वीप दौरा विवादों में घिर चुका है। मोदी ने लक्षद्वीप की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बाद लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से की जा रही है। इस तुलना के बाद मालदीव के नेताओं ने भारत और पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अब बायकॉट मालदीव ट्रेंड के बीच अक्षय कुमार और सलमान समेत कई सेलेब्स PM मोदी के सपोर्ट में उतरे हैं जिनके लिए अब तक मालदीव फेवरेट वेकेशन डेस्टिनेशन थी। सिंगर बी प्राक के सामने भीड़ बेकाबू 500 कुर्सियां टूटीं इटावा महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। शनिवार रात कार्यक्रम में गेट से एंट्री नहीं मिली तो हजारों लड़के-लड़कियां दीवार फांदकर अंदर घुस गए। हालात यह हो गए कि भीड़ मैनेज करने में पुलिस के पसीने छूट गए। लाठी पटककर और धक्का देकर पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला। फिर भी हालत काबू में नहीं आए।