Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
05-Jan-2024

रूमर्ड कपल की रोमांटिक तस्वीर हुई वायरल लंदन में आइस स्केटिंग करते दिखे आदित्य-अनन्या अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। रूमर्ड कपल अक्सर साथ में दिखाई देते हैं। बता दें आदित्य और अनन्या की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों आइस-स्केटिंग रिंग में खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर देखने के बाद लोगों का कहना है कि रूमर्ड कपल ने नया साल साथ में सेलिब्रेट किया। दोनों आज यानी 4 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। मेरी क्रिसमस का दूसरा गाना नजर तेरी तूफान’ रिलीज एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना नजर तेरी तूफान’ रिलीज कर दिया है। अपनी सोलफूल मेलोडी और बेहतरीन लिरिक्स की वजह से गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फैमिली प्लानिंग पर पहली बार बोलीं दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण ने पहली बार किसी इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग पर बात की है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें और उनके पति रणवीर सिंह को बच्चे बहुत पसंद हैं। दोनों उस दिन का इंतजार कर रहे जब वो अपना परिवार शुरू करेंगे। इस इंटरव्यू में दीपिका ने यह भी बताया कि वो और रणवीर अपने बच्चों को वही वैल्यूज देने की उम्मीद करते हैं जिनके साथ कपल के पैरेंट्स ने उन्हें पाला है डायरेक्टर ने लिए 15 रीटेक तो भड़क गए थे धर्मेंद्र बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र 88 साल के हो चुके हैं। धर्मेंद्र शुरू से ही काफी गुस्सैल मिजाज के रहे हैं। प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया कि एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे। उन्होंने गुस्से में सबके सामने डायरेक्टर को काफी कुछ सुना दिया था।