PM से अपील! रामजी को अकेले मत रखिएगा! रामायण की सीता ने क्यों की पीएम मोदी से ये अपील! PM से अपील रामजी को अकेला मत रखिएगा रामानंद सागर की रामायण में सीता के किरदार को अमर कर देने वालीं दीपिका चिखलिया अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत करने जा रही हैं. दीपिका ने एक चैनल से खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि इस बात का दुख है कि राम के साथ सीताजी की मूर्ति नहीं है. अपना दुख जाहिर करते हुए दीपिका कहती हैं मुझे हमेशा लगा था कि रामजी के बगल में सीताजी की मूर्ति होगी. हालांकि यहां ऐसा नहीं है दीपिक ने कहा कि मैं प्राइम मिनिस्टर को रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वो आयोध्या में राम के साथ सीता जी की मूर्ति को भी विराजमान करें. कहीं न कहीं उन्हें जगह दें. जरूर कोई तो जगह होगी कि जहां राम और सीता जी विराजमान हो सकते हैं. मैं दरख्वास्त करती हूं कि रामजी को अकेला मत रखिएगा. मैं मानती हूं कि आयोध्या में उनका बालस्वरूप है. बहुत सुंदर स्वरूप है प्रभावशाली है. मुझे क्या बल्कि सभी महिलाओं को बहुत खुशी होगी अगर रामजी के साथ सीता मां को भी रखा जाए. आमिर खान की बेटी आइरा की शादी आज आमिर खान की बेटी आइरा की शादी 3 जनवरी को है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आइरा फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगी। दोनों 2021 से रिलेशनशिप में हैं। नवंबर 2022 को इन्होंने धूमधाम से सगाई की थी। आइरा की शादी की तैयारियां जोरों पर है। आइरा आमिर और रीना दत्ता की बेटी हैं। एविक्ट होने पर मेकर्स पर भड़के अनुराग डोभाल टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में लगातार बड़े ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीत हफ्ते हुए डबल एविक्शन के बाद मीड वीक एविक्शन में अब अनुराग डोभाल को भी शो से निकाला जा चुका है। शो से बेघर होने के बाद अनुराग डोभाल ने अब शो के मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने एविक्शन को अनफेयर बताया है।