आमिर खान की बेटी की शादी 3 जनवरी को घर पर कोर्ट मैरिज करेंगी आइरा खान आमिर खान की बेटी आइरा खान कल यानी 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी करने वाली हैं। इसी बीच आमिर के घर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। उनका घर दुल्हन की तरह सजाया गया है ना केवल आमिर का बल्कि उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता का घर भी जगमगा रहा है। बहन की राह पर निकलीं मीरा चोपड़ा अभिनेत्री मीरा चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। फरवरी में वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करेंगी। बता दें अभिनेत्री की शादी की रस्में राजस्थान में होंगी। खास बात ये है कि इससे पहले उनकी कजिन बहनें प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा ने भी राजस्थान में ही शादी की थी। दीपिका पादुकोण भी मेकर्स से नाराज ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर इस महीने 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। 250 करोड़ में बनी इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया जा चुका है हालांकि फिल्म को कोई बज नहीं है। हाइप क्रिएट करने के लिए मेकर्स चाहते थे कि शाहरुख फिल्म में कैमियो करें लेकिन उन्होंने भी इनकार कर दिया है। वहीं दीपिका पादुकोण भी मेकर्स से नाराज हैं।