रो पड़े अमिताभ! बोले अब मंच नहीं सजेगा रो दिए अमिताभ! बोले अब मंच नहीं सजेगा कौन बनेगा करोड़पति का 15वां पड़ाव थम चुका कौन बनेगा करोड़पति शो का 15वां पड़ाव थम चुका है. अमिताभ बच्चन ने फिर एक बार हाथ जोड़कर आखिरी सलाम दे दिया है. उन्होंने कहा अब मंच नहीं सजेगा अपनों से ये कहना मुश्किल होता है कि अब आना नहीं होगा. लेकिन सच यही है. रुंधे गले से बिग बी ने कह दिया है शुभ रात्रि. Big B को भावुक देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए. वरुण के साथ नया चेहरा लॉन्च करेंगे करण जौहर हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद अब करण जौहर ने फिर एक बार इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म दुल्हनिया 3 के लिए वरुण धवन से हाथ मिला लिया है हालांकि फिल्म में आलिया भट्ट के होने पर अब भी सवाल है। वरुण के साथ करण जौहर नया चेहरा लॉन्च करेंगे मलाइका संग रोमांटिक हुए शोएब झलक दिखला जा 11 में शोएब इब्राहिम दिन ब दिन अपनी परफॉर्मेंस में सुधार ला रहे हैं. उनकी मेहनत जजेज को भी काफी इंप्रेस कर रही है. इस हफ्ते तो उन्होंने अपने डांस गदर ही मचा दी. मलाइका शोएब से इतनी इंप्रेस हुईं कि उन्होंने मंच पर उनके साथ रोमांटिक डांस भी किया.