Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Dec-2023

बिना डरे बिना किसी भय के अपनी बात रखते थे डॉ वेदप्रताप वैदिक! | EMS TV 30-Dec-2023 EMSTV 166K subscribers Analytics Edit video 1 2 3 4 5 6 7 8 9 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 Share Download Save 1 2 3 4 5 6 7 8 9 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 view 30 Dec 2023 #sanatjain #madhyapradeshnews #indorenews एक्सप्रेस मिडिया सर्विस इन्दौर प्रैस क्लब और मातृभाषा उन्नयन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर स्थित स्थानीय प्रेस क्लब परिसर के राजेंद्र माथुर सभागृह में डॉ वेदप्रताप वैदिक जन्मजयंती समारोह के तहत हिंदी पत्रकारिता के विकास में डॉ वेदप्रताप वैदिक का योगदान विषय पर केन्द्रित गरिमापूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी और विशेष अतिथि ईएमएस के चेयरमैन सनत कुमार जैन भारतीय जनसंचार संस्थान नईदिल्ली के पूर्व महानिदेशक डॉ संजय द्विवेदी और इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने स्व डॉ वेदप्रताप वैदिक के संस्मरणों के साथ भारतीय पत्रकारिता विशेष कर हिन्दी पत्रकारिता और हिंदी के उत्थान के लिए किए गए उनके अभूतपूर्व कार्यों को याद किया। इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने इन्दौर प्रेस क्लब को जब भी उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ी वे सदैव तत्पर रहते थे। वे जब भी इन्दौर आते थे तब किसी एक विशेष विषय पर हमसे चर्चा जरूर करते थे। ईएमएस के चेयरमैन सनत कुमार जैन ने डॉ वेदप्रताप वैदिक की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट करते डॉ वेदप्रताप वैदिक के ईएमएस से जुड़ने और उसके साथ अंत बने रहने के भावपूर्ण प्रसंग को बताया। उन्होंने कहा कि वैदिक जी किसी भी विषय पर बिना डरे बिना किसी भय के अपनी बात रखते थे। भारतीय जनसंचार संस्थान नईदिल्ली के पूर्व महानिदेशक डाक्टर संजय द्विवेदी ने स्वर्गीय वैदिक को लेकर कहा कि ऐसे बिरले व्यक्तित्व जो इतने बड़े स्थानों पर रहते हुए भी अपनी जड़ों को अपने संस्कारों को नहीं सिमटने दें। भारत को भारत की दृष्टि से व्यक्त करने वाले वे पहले पत्रकार थे। कार्यक्रम के समापन पूर्व डॉ वेदप्रताप वैदिक के तमाम लेखों के संकलन और प्रकाशन पर भी चर्चा हुई जिस पर इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अर्पण जैन ने इसके लिए सहमति जताई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकार साहित्यकार और बुद्धिजीवियों का आभार डा. अर्पण जैन ने जताया। #sanatjain #madhyapradeshnews #indorenews #jansamparkmp #journalism