Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
30-Dec-2023

जिस बिल्डिंग में रहते हैं आमिर वो तोड़ी जाएगी रीडेवलपमेंट का काम शुरू होगा आमिर खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसे तोड़ा जाएगा। मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी (MICL) मुंबई के पार्ली हिल इलाके में स्थित उनकी बिल्डिंग को रीडेवलप करने जा रही है। इस बिल्डिंग में कुल 24 फ्लैट हैं जिनमें 9 फ्लैट के मालिक अकेले आमिर खान हैं। इस बिल्डिंग का नाम वर्गो CHS है। मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (MICL) ने 29 दिसंबर को इस रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की घोषणा की। मिड 2024 में इस पर काम शुरू हो जाएगा। प्रभास की अपकमिंग फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ इन दिनों प्रभास फिल्म सलार की वजह से चर्चा में बना हुए हैं। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी सामने आई है। इस बात की अनाउंसमेंट एक तस्वीर के जरिए की गई है जिस पर सिर्फ रिबेल स्टार प्रभास का नाम लिखा है। फिल्म की टाइटल का अनाउंसमेंट पोंगल के मौके पर होगा। इस फिल्म का डायरेक्शन मारुति कर रहे हैं। धूम 4 में काम नहीं करेंगे शाहरुख खान यशराज प्रोडक्शन जल्द ही धूम की 3 कामयाब फ्रैंचाइजी फिल्मों के बाद इसकी चौथी फिल्म धूम फिल्म ला सकता है। खबरें हैं कि इस फिल्म में शाहरुख खान को लीड रोल दिया जाएगा जो पठान जवान और डंकी से चर्चा में हैं। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने अब तक फिल्म साइन नहीं की है। पत्नी के साथ जालंधर पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा देश में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा खाने-पीने के भी काफी शौकीन है। बीते दिन कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ शर्मा के साथ पंजाब के जालंधर पहुंचे। उन्होंने मॉडल टाउन के चर्चित हार्ट अटैक वाले देसी-घी के पराठों का लुत्फ उठाया। कपिल शर्मा का ससुराल भी जालंधर में ही है। उनके साथ 5 गाड़ियां थी।