Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Dec-2023

मोतीनगर चौक दुर्गामंदिर से निकाली गई अक्षत कलश शोभायात्रा लाऊड स्पीकर हटाने के लिए ५९ को और २६ मांस मछली की दुकानों नोटिस जारी बुधवार को गुना में हुये बस हादसे में १३ लोगों की मौत होने के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया है। परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा जिले में भी नियमों की अनदेखी कर बिना परमिट व यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले बस संचालकों के खिलाफ शुक्रवार को गर्रा चौक पर बसों की जांच कर कार्यवाही की गई है। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी पंकज कुमार व यातायात प्रभारी शैलेन्द्र यादव सहित अन्य स्टॉप मौजूद रहा। चेकिंग के दौरान बसों के परमिट बीमा व फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले बस संचालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई। अयोध्या के राम मंदिर में २२ जनवरी को राम लला की प्रतिमा स्थापित की जाएंगी। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने के लिये संपूर्ण प्रदेश में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से पूजित अक्षत कलश को जिले में भी पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मोतीनगर चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से पूजा अर्चना कर अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जो मोतीनगर चौक से पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुये मार्डीकर गली से सोगापथ गली होते हुये कालीपुतली चौक समीप स्थित हनुमान मंदिर पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन सहित सनातन धर्म प्रेमी शामिल रहे। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा लाउड स्पीकर और खुले में मांस मछली दुकानें हटाने के आदेश के बाद जिले में हर अनुभाग में इस पर कार्रवाइयां की गई है। हालांकि अभी भी इस पर कार्रवाई जारी है। लाऊड स्पीकर हटाने के लिए की गई कार्रवाई में ५९ को नोटिस जारी किए गए है। जबकि जिले में अब तक ४८४ स्थानों से लाऊड स्पीकर हटाये गए है। इसी तरह खुले स्थानों में बिक रहे मांस मछली के लिए २९ दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। इसके लिए ३ दुकानें ऐसी है जिन्हें हटाकर अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। जिले के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों की उपज को खरीदने के उपरांत उसे बोरो में भरा जाता है जिसके बाद बोरो सिलाई के साथ लगने वाले पर्ची में किसान कोड लिखना अनिवार्य है। यदि अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ऐसा नही पाया जाता तो निश्चित तौर पर विभागीय कार्यवाई की जावेगी। इस संबंध में २९ दिसबर को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डाण् गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित वीसी के माध्यम से बैंक सीईओ आरण्सीण् पटले द्वारा धान खरीदी से जुड़े शाखा और समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि खरीदी गई धान के बोरो में लगने वाले पर्ची में किसानों के किसान कोड लिखना अति आवश्यक है। ग्राम नागरवाड़ा में जो आज नशा मुक्त अभियान के तहत महिलाओ ने जो घर घर जा कर दारू निकालने वालो के ऊपर जो कदम उठाया है निश्चित रूप से यह एक बहुत अच्छा कदम है जिसे गांव मैं जो अवेध रूप से दारू निकालेगा उसके साथ ऐसा ही हो गा इसे यहां समाज वा गांव मे सुधार लाने के लिए हां कदम उठाया गया जय नारी शक्ति नसा मुक्त नागरवाड़ा बनाया जाएगा और महिला द्वारा कच्ची शराब बनाने वालों के घरों में घुसकर महुआ लाइसेंस के मटके फोड़े गए और गांव में कोई भी नशीली पदार्थ का सेवन नहीं होगा ना ही शराब बिकेगी शराब बनाने वालों के खिलाफ नारेबाजी कर गांव का भ्रमण कर उन्हें आखिरी चेतावनी दी गई नशा मुक्ति महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती जशन बाई वेद अनीता पटले रेखा तुरकर गायत्री बिसेन एवं ललित बिसेन एवं समस्त महिलाओं की टीम के द्वारा शराब बनाने वाले को प्रतिबंधित किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम पूरे भारत में चलाया जा रहा है। इसी के तारत य में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में सीआरपीएफ कै प १२३ बटालियन भरवेली में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस संबंध में नशा मुक्ति संगठन के अध्यक्ष धनेन्द्र हनवत ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवानों को नशा जैसी बीमारियों व नशीली पदार्थो के दुष्परिणामों से कैसे निपटा जा सकता है। नशा मुक्ति अभियान के कार्यक्रम में देश के सीआरपीएफ जवानों की किस प्रकार की भूमिका हो सकती है इस बारे में प्रशिक्षण दिया गया।