1. एक्शन मोड में निगमायुक्त अतिक्रमणकारियों पर दिखाई सख्ती नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने शुक्रवार को गांधीगंज क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की। देर शाम निगमायुक्त एवं कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ गांधीगंज क्षेत्र में पहुंचे जहां पहुंचते से आयुक्त ने दुकानों के बाहर रखे हुए समाना को जप्त करने के निर्देश दिए देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में इस कार्यवाही से अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया एवं व्यापारियों ने समान को दुकानों के भीतर रखना प्रारंभ कर दिया। इसके साथ ही आयुक्त ने गन्दगी पाए जाने पर दो दुकानदारों पर 2-2 हजार रुपए के चालान करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण पर सख्ती करते हुए निगमायुक्त ने सात दुकानदारों पर कुल 3500 रुपए के चालान किए। 2. अवैध कॉलोनी पर होगी एफआईआर नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह द्वारा लगातार अवैध कॉलोनियों के ले आउट को हटाने की कार्यवाही शहर में की जा रही है। वहीं अब 23 कॉलोनाइजर को कार्यवाही के लिए चिन्हाकित कर दिया गया है। शुक्रवार को कार्यपालन यंत्री एवं उपायुक्त ईश्वर सिंह चंदेली ने आदेश जारी करते हुए समन्धित अधिकारियों को चिन्हित किए 23 कॉलोनाइजर के विरुद्ध एक सप्ताह में कार्यवाही करने और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। 3. भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष ने ली विशेष बैठक भाजपा कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी वहुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 4. आरटीओ और पुलिस विभाग चला रहा संयुक्त जांच अभियान आरटीओ और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज सिवनी रोड बायपास में बड़े वाहनों की जांच की गई जिसमे बस ट्रक आटो का बीमा फिटनेस की जैसे आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी। 5. खुले में बिक रहे मांस पर निगम ने की चालानी कार्यवाही निगम अमले द्वारा प्रतिदिन खुले में बिक रहे मांस पर लगातार कार्यवाही की जा रही जिसमे निर्देशों की अवहेलना पर सामान जप्त एवं चालान किए जा रहे है। आज जोनल अधिकारी मुकेश चोखे सहित निगम अमले ने शिवनगर कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग के दुकानों पर 4000 रुपए की चालानीकार्यवाही की कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक अरुण गढ़ेवाल रामवृक्ष यादव अतिक्रमण दल एवं पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। 6. नए साल में बंद रहेगी मंडी की नीलामी अनाज व्यापारी संघ कार्यकारिणी ने सर्वसहमति से निर्णय लिया है कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नव वर्ष के उपलक्ष्य में 1 जनवरी सोमवार के दिन मंडी नीलामी का कार्य बंद रखा जाएगा और 2 जनवरी से मंडी में नीलामी का कार्य निरंतर चालू रहेगा। 7. जिला जेल में हुई भक्ति संध्या जिला जेल में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे दिल्ली से आए अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक संजीव जैनग्वालियर से देवेंद्र जैन अलवर दिव्यांश जैन और ऋषभ शास्त्री ने सुंदर मंगलगान कर सभी का मन जीत लिया। सुंदर भजन संध्या का आनंद लेते हुए सभी कैदियों ने आनंद उत्सव मनाकर जोरदार नृत्यगान किया। कार्यक्रम के साथ पंडित पीयूष शास्त्री ने सभी कैदियों को मानवता का पाठ भी पढ़ाया। 8. भारत विकास परिषद ने जरूरतमंद छात्रों को बांटे स्वेटर बढ़ती ठंड के बीच जरूरमंद बच्चों को स्कूल जाकर समाजसेवियों द्वारा लगातार स्वेटर वितरण का कार्य की जा रहा है इसी क्रम में आज भारत विकास परिषद द्वारा मालहनवाडा के प्राथमिक स्कूल पहूंचकर 66 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गए। इस दौरान जनपद सदस्य साक्षी गोलू पटेल आरव हितेश चौधरी प्रांतीय संगठन मंत्री सत्येन्द्र ठाकुर सहित अन्य समाजसेवी और स्कूल का स्टॉफ उपस्थित रहा। 9. ट्रक बाइक भिड़त में 1 की मौत तीन घायल चौरई बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़त में एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन छात्रावास की छत्राएँ गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसके बाद चौरई अस्पताल से तीनों लड़कियों को छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है। छात्रावास की अधीक्षिका ने बताया कि तीनों लड़कियां छात्रावास में 11वीं कक्षा में अध्यनरत है कल से छुट्टियां लगने के कारण आज ही लड़कियों ने चपरासी को आवेदन देकर बिना पूछे चली गई जिसके बाद घटना की फ़ोन पर जानकारी लगी तो परिजनों को सूचित किया गया।