क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने अधिकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि विभागों में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ शालीनता से पेश आना चाहिए । छोटे कर्मचारियों का भी मान सम्मान होता है और वह भी विभागों के अहम हिस्सा है । भदोरिया ने यह बात वन विभाग से सेवानिवृत हुए आरके गुप्ता और पुष्कर सिंह के रिटायरमेंट पर आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में कही । वन विभाग में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम 10 साल बाद शुरू हुआ है । भदोरिया ने बताया कि अब यह कार्यक्रम आगे से लगातार जारी रहेगा ।