मलाइका भी दूसरी शादी को तैयार? अरबाज के शादी करने के बाद अब लग रहा है कि उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा भी दोबारा सात फेरे लेने का मूड बना रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने खुद रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में कुछ ऐसा ही हिंट दिया है.मलाइका इन दिनों सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के प्रोमो में देखा जा सकता है कि फराह खान मलाइका से पूछती हैं” 2024 में क्या आप सिंगल पेरेंट कम एक्ट्रेस से डबल पेरेंट कम एक्ट्रेस बन जाएंगी? इस सवाल से मलाइका उलझन में जाती है और पूछती हैं “मुझे फिर से किसी को गोद में लेना पड़ेगा? इसका क्या मतलब है?” इस पर शो की होस्ट गौहर खान दोनों के बीच में इंटफेयर करते हुए जवाब देती हुई समझाती हैं इसका मतलब है क्या आप शादी करने जा रहे हैं? सुनील के बेटे अहान की नई फिल्म की अनाउंसमेंट एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने 28 दिसंबर को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने न केवल उन्हें बधाई दी बल्कि उनके साथ एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी की है। बता दें अहान की पहली फिल्म तड़प फॉक्स मीडिया और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की अपकमिंग फिल्म बड़े बजट की होगी। डंकी ने 7 दिन में कमाए 150 करोड़ राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान का कॉम्बो थिएटर्स में फैमिली ऑडियंस को लगातार एंटरटेन कर रहा है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो गया है. डंकी ने पहले 7 दिन में सॉलिड कमाई के साथ रणबीर कपूर की हिट फिल्म को पीछे छोड़ दिया है.