1. पूर्व मंत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर की कार्यवाही की मांग पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तथाकथित पोस्ट शेयर की गई थी। इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू कोतवाली थाने जाकर बलराम विश्वकर्मा नितिराज सिंह रघुवंशी अतुल अनिकेत त्रिपाठी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। अब इस मामले में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने एसपी विनायक वर्मा को लिखित शिकायत की है। शिकायत उन्होंने बताया कि अनावेदक विवेक बंटी साहू द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन पर आरोप लगाए गए हैं जिसके कारण मानसिक और प्रतिष्ठात्मक क्लेश का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अधिवक्ता संघ ने की निष्पक्ष जांच की मांग इस मामले में अधिवक्ता नीतिराज रघुवंशी का नाम आने पर जिला अधिवक्ता संघ ने भी एसपी को ज्ञापन दिया है। जिसमें जिला अधिवक्ता संघ ने कहा है कि नीतिराज रघुवंशी अधिवक्ता संघ के सदस्य है। उन्होंने आवेदन प्रस्तुत किया है कि उनके खिलाफ सिटी कोतवाली में झूठा आपराधिक प्रकरण बनाकर उन्हें फंसाए जाने की साजिश की जा रही है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से अधिवक्ता संघ ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। 2. हादसे के बाद जागा लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा महीनों से चल रहे कार्य के दौरान बुधवार को देर रात एक ट्रक कार्यस्थल पर जा घुसा हादसा इतना भयावह था कि देखने वाला भी सख्ते में आ जाए। कंस्ट्रक्शन द्वारा चल रहे कार्य की धीमी गति और लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ खैर यह हुई कि किसी की जान नही गयी। महीनों से चल रहे कार्य के चलते वन वे किया गया है लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कोई चेतावनी सन्देश नही लगाया गया था वहीं अब इस बड़े हादसे के बाद लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन नींद से जागा और आनन फानन में चेतावनी संदेश लगाया। 3. पास कराने के नाम पर छात्राओं से ठगी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम से नाखुश विद्यार्थी बड़े ठग का शिकार हो गए जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कॉलेज के छात्राओं को पास कराने के लालच देकर 3 हजार से 5 हजार रुपए तक को राशि हड़प ली गयी जिसके बाद नकली मार्कशीट देखकर छत्राएँ कोतवाली पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। 4. किसान ने कबाड़ से बनाई सिंचाई मशीन राजेंद्र नगर में किसान सूरज माहोरे ने खराब पुराने सामानों को जोड़कर अनोखी सिंचाई मशीन तैयार की है इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 28 से 30 नोजल लगाए गए हैं जिनकी सहायता से खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है जबकि इस फिल्टर मशीन के दूसरे पार्ट में भी फिल्टर लगा हुआ है इसके जरिए खाद की भी बचत हो रही है किसान सूरज माहोरे द्वारा तैयार की गई मशीन को देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं वहीं कई किसान कबाड़ की इस तकनीक को जानकर अपने खेतों में भी सफल प्रयोग करना चाह रहे हैं जिसके लिए अब तक 30 से अधिक किसानों ने सूरज माहोरे से संपर्क कर चुके हैं। 5. मांस विक्रेताओं पर चालान के साथ सामान भी जप्त खुले में बिक रहे मांस विक्रय पर सख्ती लागतार जारी है वहीं निगमायुक्त के निर्देश पर उपयंत्री नेहा चौहान सहित निगम अमले ने परासिया रोड स्थित तीन दुकानों पर 10000 रुपए से अधिक की चालानी कार्यवाही करते हुए दुकान का सामान भी जप्त किया गया। इस कार्यवाही में स्वच्छता निरीक्षक अरुण गढ़ेवाल अनिल लोट सहित गोविंद चौहान एवं अतिक्रमण दल के सदस्य मौजूद थे। 6. आशा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन 6 माह से नही मिला वेतन आशा उषा कार्यकर्ताओं ने आज विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और ज्ञापन सौंपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जुलाई माह से उनका भुगतान लंबित चल रहा है जिससे उनकी घरेलू अर्थव्यवस्था भी डगमगा गई है। वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिकारियों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है ऐसे में कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके पास एंड्राइड मोबाइल नही है और ना ही इसके लिए शासन से कोई प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। 7. 22 जनवरी को मनाई जाएगी दीपावलीअयोध्या का होगा लाइव प्रसारण अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे । इस ऐतिहासिक दिन को छिंदवाड़ा में पूरी भव्यता के साथ मनाने के लिए हिंदू उत्सव समिति ने बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे निर्णय लिया गया कि शहर को दीपावली जैसे सजाया जाएगा और हर घर मे दीप जलाने के साथ अयोध्या को लाइव प्रसारण किया जाएगा जिसके लिए मंदिरों में LED लगाई जाएगी। 8. भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों पर निगमायुक्त ने दिए दिशा निर्देश आज निगम सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लीगयी जिसमे निगमायुक्त ने बैठक में 03 जनवरी से 07 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियो की समीक्षा की। इसके बाद आयुक्त ने राजस्व वसूली को समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि पोर्टल के बंद होने पर संपत्ति कर एवं जलकर की वसूली रसीद कट्टे के माध्यम की जाए साथ ही पोर्टल में सुधार के उपरांत कम्प्यूटर जनरेटेड प्रति उपभोक्ताओं को प्रदान की जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने वृद्धाश्रम में निवास कर रहे सभी वृद्धजनो को सामाजिक पेंशन योजना के माध्यम से लाभांवित करने के निर्देश दिए गए। 9. 41 वर्षों से साइकिल से मैहर जाते है भक्त 41 वर्षो से प्रतिवर्ष चौड़ा बाबा मंदिर पातालेश्वर मंदिर से साइकिल से भक्तो का जत्था मैहर के लिए रवाना होता है इस वर्ष भी भक्त मैहर में माता के दर्शन के लिए साइकिल से रवाना हुए। 10. बालाजी पब्लिक स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम बालाजी पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न राज्यों के नृत्यों की झलक मंच पर देखने को मिली प्रस्तुति के दौरान बच्चों ने समां बाँधा एवं दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशरफ अली बी.ए.सी.पीतम सिंह बैस विद्यालय की प्राचार्या बी. अनुराधा नायडू एसोसिएट डायरेक्टर बी. अभिषेक नायडू श्री बी. आदर्श नायडू सहित समस्त स्टाफ व अधिकांश संख्या में अभिभावकगण एवं बच्चे उपस्थित थे। 11. IPS कॉलेज ने ग्राम चकवा में किया कैंप का आयोजन इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय कैम्प छिन्दवाड़ा से लगभग 60 किलोमीटर दूर ग्राम चकवा ढाना में आयोजित किया गया इस दौरान राष्टीय सेवा योजना इकाई ने ऐसे क्षेत्र जो मूल धारा से नहीं जुड़े हैं उनकी समस्याओं का अध्ययन कैंप के दौरान किया गया। जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में ऊर्जा एवं उत्साह के साथ हिस्सा लिया।