क्षेत्रीय
गुना में सड़क बस हादसे के बाद भोपाल परिवहन विभाग भी अचानक हरकत में आ गया । विभाग के जिला परिवहन अधिकारी संजय तिवारी अपनी टीम के साथ सड़कों पर वाहनों के परमिट बीमा सहित अन्य दस्तावेज जांचते नजर आए । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भोपाल जिला परिवहन द्वारा समय-समय पर लगातार वाहनों की चेकिंग की की जाती है। और जिन वाहनों के परमिट बीमा फिटनेस सहित अन्य दस्तावेज पूरे नहीं होते हैं उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जाती है इतना ही नहीं उनके द्वारा समय-समय पर परिवहन संचालकों की बैठक बुलाकर दिशा निर्देश भी जारी किए जाते हैं ।