शिवपुरी सर्किल जेल में बंद कैदी इस समय मोदी जैकेट बनाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। शिवपुरी की जेल में बंद कैदियों को मोदी जैकेट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया इसके बाद अब यहां 24 कैदी जैकेट बनाने का काम सीख गए हैं और प्रतिदिन एक बंदी 15 से 20 जैकेट बना रहा है। इन जैकेटों को शिवपुरी सर्किल जेल से प्रदेश की विभिन्न केंद्रीय जेलों में भेजा जा रहा है जिससे इन कैदियों की आय हो रही है। एक जैकेट 200 से 300 रुपए में बिकती है जिससे बंदी को अच्छी आमदनी हो जाती है। इस मोदी जैकेट की बिक्री से जो राशि आ रही है वह कैदियों के खाते में जमा कराई जा रही है। शिवपुरी की जेल में बनाई जा रही मोदी जैकेट का नाम दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो गया है और सर्दियों के इस दौर में ठंड बढ़ने का बाद इसकी डिमांड भी और बढ़ गई है।