परिवहन के दौरान शासकीय धान की अफरा तफरी जेएसके बैंक में हुई अधिकारियों की बैठक नपा अध्यक्ष विपक्षी पार्षद और मु.नपा अधिकारी ने किया विधायक का अपमान समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा खरीदी जा रही धान के खरीदी केन्द्र से संग्रह केन्द्र तक ट्रक द्वारा परिवहन किये जाने के दरम्यिान परिवहनकर्ता हमालों के सांठगांठ से परिवहन की जा रही धान की बीच रास्ते में ही चोरी करने के इरादे से उसे बीच रास्त में ही उतराने की शिकायत प्राप्त होने पर बीतीरात 27 दिसंबर को प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुये कलेक्टर बालाघाट के आदेश पर एसडीएम वारासिवनी द्वारा संयुक्त जांच दल बनाया गया संयुक्त जांच दल में नायब तहसीलदार मंजुलता माहोबिया थाना प्रभारी वारासिवनी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मंडी उपनिरीक्षक द्वारा मेंहदीवाड़ा से खापा मार्ग में जांच की गई मौके पर सडक़ के किनारे झाडियों एवं खेतों में खरीफ उपार्जन वर्ष २०२३-२४ के स्टेशसील से मुद्रित धान के बारदाने पाये गये बारदानों में नीले के धागे से सिलाई की गई थी जिसमें उपार्जन केन्द्रों की पर्चियां पाई गई थी। जिसमें पाई गई २ बोरियां उपार्जन केन्द्र बोरगांव किन्ही किरनापुर ६ बोरिया उपार्जन केन्द्र गर्रा वारासिवनी ६ बोरिया उपार्जन केन्द्र मिरीया लांजी की पाई गई। समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की परिवहन के दौरान चोरी किये जाने की सूचना मिलने पर कलेक्टर बालाघाट के निर्देश पर बीती रात 27 दिसंबर 2023 को एसडीएम वारासिवनी सुश्री कामिनी ठाकूर के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया जांच के दौरान पाया गया की लक्ष्मी राईस उद्योग के द्वारा कस्टम राईस मिंलिग हेतु खरीफ उपार्जन वर्ष २०२३-२४ में उपार्जन केन्द्र पिण्डकेपार एवं झालीवाड़ा की धान का उठाव कर मिलिग करने हेतु विपणन संघ बालाघाट से अनुबंध किया गया था जिसके अनुसार मिलिग कर चांवल जमा कर दिया गया है। मौके पर लक्ष्मी राईस उद्योग के संचालक से उपार्जन केन्द्र बहेगांव की पर्ची वाले खाली बारदानों के सबंध में पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया मौके पर बारदानों को अभिरक्षा में लेकर प्रकरण तैयार किया गया जिसे कलेक्टर महोदय के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जायेगा केबिनेट मंत्री प्रहलादसिंह पटेल के भतीजे व पूर्व मंत्री जालमसिंह पटेल के इकलौते पुत्र जिनका अल्पायु में कुछ माह पूर्व निधन हो गया। स्वर्गीय मणी नागेन्द्रसिंह उर्फ मोनू पटेल का २८ दिस बर को जन्मदिवस है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर संयोग कोचर व पूर्व सरपंच गगन नगपुरे एवं योगेश नगपुरे के नेतृत्व में युवाओं द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई इस संबंध में संयोग कोचर ने बताया कि २८ दिस बर को मोनू पटेल का जन्मदिन हर वर्ष बड़े भव्य रूप में मनाया जाता था। लेकिन वे अल्पायु में ही हम सभी को छोडक़र इस दुनिया से अलविदा हो गये पर उनकी याद हमेशा हमारे दिलों में बसी रहेगी। धान उपार्जन वर्ष २०२३-२४ अंतर्गत बालाघाट जिले में हो रहे धान उपार्जन को लेकर मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार विपणन संघ भोपाल सचिव यतीश त्रिपाठी द्वारा २८ दिसंबर को खापा कटंगी अंतर्गत खरीदी केंद्रों के अलावा अन्य खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। त्रिपाठी ने बताया कि उनके द्वारा खरीदी केंद्रों में उपस्थित कृषकों से चर्चा की गई साथ ही उपार्जन नियमो के अनुरूप ही धान खरीदी के निर्देश सबंधितो को दिए गए। आदिम जाती सेवा सहकारी समिति उकवा के अंतर्गत धान उपार्जन वर्ष २०२३२४ मे समर्थन मूल्य धान खरीदी के लिए तीन धान खरीदी केन्द्र् बनाये गये है । जिनमे उकवा सोनपुरी चिखलाझोड़ी को धान खरीदी का प्रभार सौपा गया है । उकवा में माईन हॉस्पिटल के बाजू ग्राउंड में केन्द्र् बनाया गया है । सोनपुरी में स्कूल ग्राउंड और चिखलाझोड़ी में मंडई ग्राउंड में धान खरीदी केन्द्र् बनाये गये है । उकवा धान खरीदी केंद्र में २६५ स्लॉट बुक कराया जा चुके हैं २७ दिसंबर तक १९४ किसानों से ११७८३.२ क्विंटल धान खरीदी भी की जा चुकी है पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर नगर पालिका की कार्य प्रणाली पर जमकर निशाना साधा।जहां उन्होंने नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने प्रतिमाह मजदूरों को भुगतान न किए जाने शहर की साफ सफाई के बुरे हाल होने पेयजल सप्लाई विभिन्न कार्यो में भ्रष्टाचार और विधानसभा चुनाव हारने का बदला निकालने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जमकर जमकर खरी खोटी सुनाई है।वही उन्होंने विभिन्न कार्यो में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराकर यथाशीघ्र नपा की कार्यकारिणी को भंग किए जाने की मांग की है जिन्होंने मजदूरों को मजदूरी का शीघ्र भुगतान न होने पर मजदूरों के साथ मिलकर आंदोलन करने और इन सभी मुद्दों को विधायक के माध्यम से विधानसभा में उठाए जाने की चेतावनी दी है। जिले में १० दिसंबर से खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में २८ दिसंबर को लेकसिटी भोपाल बनाम द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट के बीच लीग मैच खेला गया। प्रतियोगिता के मैच शुभारंभ में बतौर अतिथि समाजसेवी उमेश जायसवाल सुशील ठाकुर की उपस्थिति में किया गया मुलना मैदान में लेकसिटी भोपाल बनाम द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट खेले गए मैच में लेक सिटी भोपाल ने द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट को २-० से पराजित कर पाईंट टेबल में तीन अंक हासिल किए।जिला फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि लीग मैच में सभी शामिल टीमों को एकदूसरे से १०-१० मैच खेलने है अब तक सभी टीमें ६-६ मैच खेल चुकी है। जिसमें पाईंट टेबल के आधार पर सुपर-०४ का फैसला किया जाएगा।