Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
27-Dec-2023

भोपाल अमृत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में मचा रहे तहलका अमृत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में मचा रहे तहलका भोपाल। अमृत भूतड़ा माहेश्वरी ने 12 साल में ही भोपाल में एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना बहुत नाम कमा लिया है। अमृत थिएटर आर्टिस्ट है और प्रोफेशनल मॉडल है। साथ ही कई बिग ब्रांड के साथ शूट कर रहे है। अमृत भोपाल के कई मॉडलिंग शो के विनर रह चुके है। अमृत  बियान इनफिनिटी मध्यप्रदेश 2022 के मिस्टर एमपी इन किड्स कैटेगरी में विनर रह चुके है। अमृत को सेंटर इंडियास बिगेस्ट फैशन शो 2023 में बेस्ट ड्रेस आफ दी ईव का अवार्ड टालीवुड की मशहूर अभिनेत्री अक्सा खान के हाथों दिया गया। वही सायनोसूर प्रोडक्शन ने अमृत को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट और बेस्ट मॉडल आफ एमपी का अवार्ड भी दिया है । कई ऐसे शो कर चुके ये नन्हें कलाकार मॉडलिंग के साथ साथ एक वेब सीरिज भी कर चुके है जो कि सुनील राज ने डायरेक्ट की है और वो जल्दी ही आपके सामने आने वाली है। अमृत कई शॉर्ट मूवीज में भी काम किया है। इन सबका क्रेडिट अमृत अपनी मां को देते है अमृत का मानना है कि उनकी मेहनत के कारण ही वो आज इस मुकाम पर है यह सपना उन्होंने देखा था जिसे वो पूरा करना चाहते है।