रणबीर की गोद में बेटी राहा पहली बार दिखाया चेहरा गोद में बेटी राहा पहली बार दिखाया चेहरा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर की पहली झलक फैंस को दिखा दी है. क्रिसमस के खास मौके पर बेटी का चेहरा रिवील करके कपल ने फैंस को खास ट्रीट दी है. राहा की क्यूटनेस पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. एक्ट्रेसेज के खिलाफ अश्लील पोस्ट का आरोप सोमवार को केआरके को पुलिस ने हिरासत में लिया था. केआरके को कई एक्टर्स और मॉडल्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर वल्गर टेक्स्ट पोस्ट करने के पुराने मामले में हिरासत में लिया गया था. वो अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से आए दिन विवादों में रहते हैं. सलमान संग भी उनका पंगा जारी है. खिचड़ी फेम जे.डी. मजीठिया के पिता का निधन खिचड़ी और साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे कई बेहतरीन शोज के एक्टर और प्रोड्यूसर रहे जे.डी.मजीठिया के पिता नागरदास मजीठिया का निधन हो गया है। उनके पिता का निधन 25 दिसंबर की सुबह हुआ था। निधन का कारण उनकी बढ़ी हुई उम्र बताया जा रहा है।