Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
25-Dec-2023

अरबाज के शादी की इनसाइड वीडियोज बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान ने कल यानी 24 दिसंबर को 56 साल की उम्र में मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से दूसरी शादी की। इस दौरान उनकी शादी की कुछ इनसाइड वीडियो और फोटोज सामने आई हैं। वीडियो में सलमान खान भाई अरबाज की शादी में ‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं पंजाबी सिंगर गुरमन मान के सॉन्ग पर बवाल पंजाबी सिंगर गुरमन मान के सॉन्ग पर विवाद गहरा गया है। रविवार को लुधियाना के जगराओं पुल पर युवकों ने सिंगर के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान श्री हिन्दू तख्त के सदस्य मनीष ने कहा कि यदि पुलिस ने आज सिंगर पर FIR दर्ज न की तो वह आत्मदाह कर लेगा। लुधियानवी की दूसरे दिन भी KBC में एंट्री ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में लगातार दूसरे दिन लुधियानवी की एंट्री हुई। एक दिन पहले हलवाई अर्जुन सिंह हॉट सीट पर पहुंचे थे। अब पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) की रिसर्च असिस्टेंट डॉ. ऐना गोयल हॉट सीट पर पहुंची। उन्होंने 3.20 लाख रुपए जीते। उनका कहना है कि इनामी राशि जीतना बड़ी बात नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से उनकी मुलाकात होना अहम है।