Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
23-Dec-2023

महिला ने सलमान को किस कर कहा- लव यू सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान अपनी कार में बैठ रहे होते हैं। उसी समय एक बुजुर्ग महिला उनके पास आती है। महिला फैन सलमान से कहती हैं- आई लव यू सलमान। ये कहकर वो सलमान का हाथ चूमती है। सलमान धीरे से अपना हाथ खींचते हैं और महिला से कहते हैं- बहुत-बहुत धन्यवाद। सलार रिकॉर्ड्स को अलटने-पलटने का कार्यक्रम शुरू सुपरस्टार प्रभास के फिल्म सलार शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और इस फिल्म ने पहले ही दिन से थिएटर्स में विस्फोटक माहौल बनाना शुरू कर दिया है. प्रशांत नील की फिल्म ने एक बार फिर इंडियन सिनेमा के सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को अलटने-पलटने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. एक्स असिस्टेंट ने लगाया यौन शोषण का आरोप हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी द फास्ट एंड द फ्यूरियस के एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) विवादों के घेरे में हैं. विन की असिस्टेंट रही एस्टा जोनासन (Asta Jonasson) ने उनके खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दायर किया है. एस्टा ने साल 2010 में विन डीजल के साथ काम किया था जब वो अपनी फिल्म फास्ट फाइव की शूटिंग कर रहे थे. उनका कहना है कि उनका शोषण करने के कुछ घंटों बाद विन की बहन ने उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.